डीएनए हिंदी: भारत के दिग्गज कारोबारी और विश्वसनीय कंपनी टाटा ग्रुप के रह चुके चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) आज 84 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ. रतन टाटा 1990 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे. वहीं अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक इन्टरिम चेयरमैन रहे. वर्तमान समय में वह टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्ट को हेड कर रहे हैं. इन्ही की अगुवाई में आज पूरा टाटा ग्रुप आसमान की नई बुलंदियों पर है.
Tata ग्रुप को मिली Air India
Tata Airlines की शुरुआत बिजनेसमैन JRD Tata ने 1932 में की थी. अप्रैल 1932 में, टाटा ने इंपीरियल एयरवेज के लिए मेल ले जाने का कॉन्ट्रैक्ट जीता था. उसके बाद अगले साल यानी की 1933 में एयरलाइन में 155 मुसाफिरों ने सफ़र किया और 9.72 टन मेल और 60 हजार रुपये का मुनाफा कमाया.
साल 1953 में भारत सरकार ने टाटा संस से एयरलाइन में मालिकाना हक खरीद लिया. जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया गया. इसके बाद 8 जून 1962 को एयरलाइन के नाम को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया कर दिया गया. हालांकि 68 साल बाद रतन टाटा ने सरकार से एयर इंडिया की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली और अब Air India फिर से टाटा की हो गई.
हर घर में Tata
टाटा नमक से लेकर देश को जगाने वाले जागो रे टाटा चायपत्ती तक देश के हर घर में मिल जायेंगे. भारत के हर घर में सुबह से लेकर शाम तक शादी के मंडप तक में टाटा के प्रोडक्ट्स मिल ही जायेंगे. अगर टाटा के कंपनियों के बारे में बात करें तो यह इतनी हैं कि कइयों के बारे में तो हमें पता ही नहीं है. इसमें टाटा केमिकल्स, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, वोल्टास, टाइटन, इन्फिनिटी रिटेल का क्रोमा ब्रांड, ट्रेंट शामिल है. ट्रेंट के प्रमुख ब्रांड्स में वेस्टसाइड, जूडियो, लैंडमार्क शामिल हैं. तनिष्क, टाइटन का ज्वैलरी ब्रांड है. टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के तहत टाटा टी, टाटा नमक, टाटा संपन्न ब्रांड आते हैं.
IT में भी Tata
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी की TCS का नाम भारत का बच्चा बच्चा बता सकता है. प्राइवेट फर्म में काम करने वाले युवाओं का TCS सपना होता है. वहीं स्टारबक्स के साथ मिलकर कंपनी टाटा स्टारबक्स नामक जॉइंट वेंचर चलाती है. टाटा स्टील ऑटोमोटिव स्टील, एग्रीकल्चरल स्टील, कंस्ट्रक्शन स्टील, हैंड टूल्स, स्टील पाइप्स, रॉ मैटेरियल्स, फेरो अलॉयज, बियरिंग्स, प्रिसीजन ट्यूब्स आदि प्रोडक्ट बनाती है. टाटा मोटर्स को तो हर कोई जानता है, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स से लेकर कमर्शियल व्हीकल्स और डिफेंस व्हीकल्स तक बनाती है. इधर टाटा होटल इंडस्ट्री में भी है. यह फाइव स्टार होटल कोई और नहीं ताज होटल ही है.
- Log in to post comments