डीएनए हिंदी : आपका फोन बेहद कीमती है. यह मज़ाक आम है कि कुछ फोन ख़रीदने के लिए किडनी बेचने तक की नौबत आ सकती है पर अगर आपसे कोई कहे कि आपके फोन में कुछ बेहद मंहगे मेटल हैं वह व्यक्ति बिलकुल भी मज़ाक नहीं कर रहा होगा. वास्तव में सभी स्मार्टफोन में सोना, चांदी, प्लेटिनम, पैलेडियम पैलेडियम (Palladium)और ताम्बा जैसे धातु मौजूद रहते हैं.
उदाहरण के लिए एक आम आई फोन में 0.034g ग्राम सोना, 0.34g चांदी और 0.015g पैलेडियम और ग्राम के हज़ारवें हिस्से जितना प्लेटिनम होता है. हां, कम कीमती धातु मसलन एल्युमीनियम(25 ग्राम) और ताम्बे (15 ग्राम) की मात्रा तनिक अधिक होती है.
एक टन आई फ़ोन में एक टन गोल्ड अयस्क से अधिक सोना मिलेगा
भारत में कोलार की खानों (Kolar Gold Mine) और सुवर्णरेखा नदी से सोना निकाला जाता है. एक टन गोल्ड ओर में जितना सोना होगा उससे अधिक सोना एक टन आई फोन में मिल जाएगा. इतना ही नहीं एक टन सिल्वर ओर से 6.5 गुणा ज़्यादा चांदी एक टन स्मार्ट फोन दे देगी. इसे यूं भी लिखा जा सकता है कि एक बिलियन मोबाइल फोन (Mobile Phone 16 टन तांबा, 350 किलो चांदी, 34 किलो सोना और 15 किलो पैलेडियम (Palladium) दे सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन में होते हैं कई बेशकीमती तत्व
केमिस्ट्री की क्लास के बेसिक लेसन याद हों तो आपको पता होगा कि पीरिऑडिक टेबल के कुछ तत्वों के अलावा बाक़ी कई सारे एलिमेंट्स धरती पर रेयर माने जाते हैं पर आपके फोन में उनमें से कई सारे एलिमेंट्स होते हैं, मसलन yttrium, lanthanum, terbium, neodymium, gadolinium और praseodymium जैसे तत्व कहीं और बेहद मशक्कत से मिलें पर आपके फोन में सहज उपलब्ध हैं. हालांकि ये सारे तत्व फोन में बेहद काम मात्रा में होते हैं पर इस वक़्त जब करोड़ों लोगों के हाथ में मोबाइल फ़ोन (Mobile Phone) है और लोगों की आदत लगभग हर साल फोन बदलने की हो रही है. बदले जा रहे मोबाइल के चक्कर में पुराने फ़ोन अक्सर किसी ड्राअर या कबर्ड में बंद हो जाते हैं. डेटा कहता है कि केवल 10% पुराने फ़ोन रीसाइकल हो पाते हैं. इसका अर्थ यह है कि सोना-चांदी सहित 90% अन्य कीमती तत्व लगभग बेकार पड़े रहते हैं.
75% टंग्सटन आता है चीन से, फोन के वाइब्रेट होने में निभाता है मुख्य भूमिका
अगर आपने हाल में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘डोंट लुक अप’ देखी होगी तो आप इस तथ्य से जुड़ पाएंगे. फिल्म में एक धूमकेतु को धरती से केवल इसलिए टकराने दिया जाता है कि एक फोन कम्पनी के मालिक को लगता है कि उससे धरती पर खूब सारे वे तत्व मिल जाएंगे जो रेयर हैं पर फोन (Mobile Phone के लिए ज़रुरी हैं. गौरतलब है कि यहां ज़िक्र में आए कई तत्व धरती के कुछ हिस्सों में ही उपल्ब्ध हैं, जैसे टंग्सटन का 75% उत्पादन केवल चीन में होता है वहीं पैलेडियम के मामले में रूस और दक्षिण अफ्रीका की मोनोपॉली है.
- Log in to post comments