डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में पिछले एक हफ्ते से उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि 24 घन्टों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 0.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कुछ बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में से केवल इथेरियम (Ethereum) और कार्डानो (Cardano) में एक प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली. बाकि क्रिप्टोकरेंसीज में उथल-पुथल का समीकरण बना रहा जिसकी वजह से कुछ क्रिप्टोकरेंसीज में मामूली बढ़त हुई तो कुछ में गिरावट देखने को मिली.
कितना बढ़ा क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट
क्रिप्टोकरेंसी ( (Cryptocurrency) बाजार का इवैल्यूएशन (मूल्यांकन) मंगलवार के मुकाबले बढ़कर 223 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. मंगलवार को इसका इवैल्यूएशन 221 ट्रिलियन डॉलर था. इसमें बिटकॉइन (Bitcoin) का मार्केट थोड़ा घटकर 39.4 फीसदी हो गया है और इथेरियम (Ethereum) का प्रभुत्व घटकर (Dominance) 20.3 फीसदी हो गया है.
किस करेंसी में रहा घाटा और फायदा
बिटकॉइन (Bitcoin) 0.41% की तेजी के साथ 46,395.08 डॉलर पर बना हुआ था तो इसका मार्केट इवैल्यूएशन 879 बिलियन डॉलर हो गया है. पिछले 24 घंटे में इसका सबसे लो (Low) 45,752.46 डॉलर रहा और 47,406.55 डॉलर इसका हाई (High) रहा. इथेरियम (Ethereum Price Today) को 1.84% की तेजी के साथ 3,810.39 डॉलर पर ट्रेड करते देखा गया. हालांकि पिछले 24 घंटे में इसका सबसे लो (Low) 3,731.79 डॉलर रहा और 3,876.79 डॉलर इसका हाई (High) रहा. इसकी मार्केट कैप बढ़कर 453 बिलियन डॉलर की हो गई है. बिनांस कॉइन (Binance Coin) में 0.72% की तेजी आई है फिलहाल यह 512.37 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं मीम कॉइन शीबा इनु (Shiba Inu) 0.00003267 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और यह स्थिर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटे में सबसे तेजी से बढ़ने वाली करेंसीज में शूना इनुवर्स (Shuna Inuverse) ने अपना नाम दर्ज कराया. इस करेंसी में 845.68% का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ग्रीन चार्ट (Green Chart) में 503.56% की तेजी दर्ज की गई और शीबा डॉलर्स (Shiba Dollar) में 500% की वृद्धि दर्ज की गई.
- Log in to post comments