डीएनए हिंदी: Cryptocurrency के बाजार में निवेश करने वाले लोग Shiba Inu का नाम अक्सर सुनते होंगे और जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस मीम क्रिप्टोकरेंसी ने कुछ ही महीनों में अपने आपको टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में शामिल कर लिया है.
Shiba Inu अगस्त 2020 में रिलीज़ किया गया था. इसे Ryoshi ने बनाया है. लेकिन एक साल से भीतर ही यह मार्केट पर तेजी के साथ छा गया है. अब Shiba Inu को खरीद, बिक्री और ट्रेड के लिए ऑस्ट्रेलिया एक्सचेंज CoinJar ने अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट कर दिया है. बता दें कि CoinJar को ऑस्ट्रेलिया में 2013 में स्थापित सबसे पुराने क्रिप्टो एक्सचेंज में गिना जाता है.
यह भी पढ़ें: cryptocurrency credit card: क्रिप्टोकरेंसी के बदले खरीद सकेंगे सामान, मिलेगा इतने का Reward!
Shiba Inu पर बयान
CoinJar ने अपने बयान में बताया है कि निवेशक अब इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके shiba inu की खरीद, बिक्री और ट्रेड कर सकते हैं. साथ ही क्रिसमस की खरीदारी करने के लिए भी SHIB का इस्तेमाल किया जा सकता है. CoinJar कार्ड एक क्रिप्टो डेबिट कार्ड की तरह है जो यूजर्स को google pay या apple pay के जरिये पेमेंट लेने वाले किसी भी आउटलेट से खरीदारी करने की सहूलियत देता है.
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी
Shiba Inu पर घोषणा
3 दिसंबर को कनाडा के ऑनलाइन मेडिकल सर्विस प्रोवाइडर Ask The Doctor ने घोषणा की थी कि उसने अपनी बैलेंस शीट में लगभग 11.26 करोड़ रुपये के shiba inu टोकन जोड़े हैं. इतना ही नहीं, यह कंपनी आने वाले समय में इस कॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने की तैयारी में भी है.
यह भी पढ़ें: 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: 2022 में ये खास क्रिप्टोकरेंसी कराएंगे मोटा मुनाफा, आप भी जानें यहां!
- Log in to post comments