डीएनए हिंदी: शीबा इनु (Shiba Inu) का नाम आज के समय में जाना माना क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency) बन चुका है. दरअसल यह क्रिप्टोकरेंसी मजाक के तौर पर शुरू हुई थी. लेकिन 2021 में यह सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टो बन गया. इसने दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum) को भी पीछे छोड़ दिया. शीबा इनु (Shiba Inu) इस साल दुनिया की 10 टॉप क्रिप्टकरेंसीज में जगह बनाने में कामयाब रही थी. हालांकि अब यह इस लिस्ट से बाहर है.
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: Shiba Inu का धूम! CoinJar पर हुआ लिस्ट
शीबा इनु (Shiba Inu) का रैंक
शीबा इनु (Shiba Inu) वर्तमान दुनिया की 13वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है. फिलहाल इसका 20 अरब डॉलर से ज्यादा कैप है. हालांकि अभी इसकी कीमत में गिरावट देखी जा रही है. शीबा इनु (Shiba Inu) की कीमत में तेजी का सबसे बड़ा कारण दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन Elon Musk का ट्वीट रहा.
टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट
बिटकॉइन (Bitcoin) - 46,765 डॉलर
इथेरियम (Ethereum) - 3,707 डॉलर
बाइनेंस कॉइन (Binance Coin) - 520.88 डॉलर
टेदर (Tether) - 1.00 डॉलर
सोलाना (Solana) - 171.16 डॉलर
कार्डानो (Cardano) - 1.34 डॉलर
यूएसडी कॉइन (USD Coin) - 1.00 डॉलर
एक्सआरपी (XRP) - 0.8148 डॉलर
टेरा (Terra) - 82.96 डॉलर
पोल्काडॉट (Polkadot) - 27.13 डॉलर
इसके अलावा Safemoon, Solana, Tether, Cardano और Binance cryptocurrencies सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
यह भी पढ़ें: cryptocurrency credit card: क्रिप्टोकरेंसी के बदले खरीद सकेंगे सामान, मिलेगा इतने का Reward!
यह भी पढ़ें: 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
- Log in to post comments