डीएनए हिंदी: Cryptocurrency में कुछ दिनों से भारी गिरावट देखी जा रही है. Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH) से लेकर बहुत से प्रमुख crypto coin में गिरावट देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट covid-19 variant omicron की वजह से आ रही है. जिसकी वजह से निवेशकों में चिंता पैदा हो गयी है. इस वजह से वैश्विक ट्रेडर्स जोखिम वाली संपत्तियों से बच रहे हैं. इसकी बजाय निवेशक गोल्ड जैसी चीजों में निवेश कर रहे हैं. वहीं अगर बात करें कुछ ऐसे cryptocurrencies के बारे में जिनके दाम जस के तस बने हैं तो उनमें Tether, XRP और Tera हैं. 

हालांकि एक ऐसी cryptocurrency भी है जिसने अपने निवेशकों को एक ही दिन में मालामाल कर दिया.

एंड्रोमेडा ने किया कमाल 

एंड्रोमेडा क्रिप्टोकरेंसी (Andromeda cryptocurrency) में एक ही दिन में भारी उछाल देखने को मिला. सोमवार को ये सभी cryptocurrencies में टॉप पर बना रहा. इस करेंसी में एक ही दिन में 10,889.32 फीसदी की उछाल देखा गया. कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के मुताबिक, एक टोकन की कीमत 0.1472 डॉलर पहुंच गई थी. वहीं 10,889.32 फीसदी की उछाल के हिसाब से देखा जाए तो मान लीजिए अगर किसी ने इस कॉइन में 10 हजार रुपये निवेश किये थे तो उसे एक ही दिन में 10 लाख 88 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले सावधानी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीनों में ऐसे कई क्रिप्टोकरेंसी सामने आये जिन्होंने अपने निवेशकों को एक या दो दिन में काफी अच्छा return दिया. लेकिन बाद में देखा गया कि लगभग क्रिप्टोकरेंसी ने अपनी value खो दी. इस दौरान 1-2 धोखाधड़ी से तेजी लाने वाले मामले भी सामने आये. इसलिए निवेशकों को किसी भी तरह के क्रिप्टो में निवेश करने से पहले अच्छे से उसकी जानकारी ले लेनी जरुरी है.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी
यह भी पढ़ें: Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल
यह भी पढ़ें: 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: 2022 में ये खास क्रिप्टोकरेंसी कराएंगे मोटा मुनाफा, आप भी जानें यहां!
यह भी पढ़ें : cryptocurrency credit card: क्रिप्टोकरेंसी के बदले खरीद सकेंगे सामान, मिलेगा इतने का Reward!

Url Title
Cryptocurrency: this coin makes there investor rich!
Short Title
Cryptocurrency: इस coin ने बरसाए पैसे!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency
Date updated
Date published