डीएनए हिंदी: 31 दिसंबर यानी साल का आखिरी दिन शेयर मार्केट के लिए काफी ख़ास होने वाला है. कल सीएमएस इन्फो सिस्टम्स (CMS Info Systems) शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. इसी के यह इस साल शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली आखिरी कंपनी बन जाएगी. बता दें कि सीएमएस इन्फो सिस्टम्स (CMS Info Systems) देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. हालांकि इसकी लिस्टिंग को लेकर एनालिस्ट्स में उत्साह नहीं दिख रहा है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीएमएस इन्फो सिस्टम्स (CMS Info Systems) के शेयर अपने इश्यू प्राइस 216 रुपये पर ही लिस्ट हो सकते हैं. उन्होंने इसके पीछे कंपनी के आईपीओ को उम्मीद से कम सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में कमजोर प्रीमियम और तीसरी लहर के आने से जुड़ी चिंताओं को वजह बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के फंडामेंटल्स पॉवरफुल हैं और इसका इश्यू प्राइस भी वाजिब है.
बता दें सीएमएस इन्फो सिस्टम्स (CMS Info Systems) का आईपीओ (IPO) 21 से 23 दिसंबर के दौरान खुला था और इसके लिए 1.95 गुना बोली आई है. वहीं रिटेल इनवेस्टर्स ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 2.15 गुना अधिक बोली लगाई है. इधर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के हिस्से में 1.98 गुना बोली मिली, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. बहरहाल IPO का इश्यू प्राइस 216 रुपये रखा गया है और इसका साइज 1,100 करोड़ रुपये था. यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल था. जिसके अंतर्गत कंपनी की प्रमोटर सियॉन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स (बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया की सहयोगी कंपनी) ने अपने हिस्से के शेयर बेचने के लिए रखे थे.
सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी क्या करती है?
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स (CMS Info Systems) कंपनी एक कैश मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर है. यह एटीएम (ATM) सर्विसेज, कैश डिलीवरी और पिक-अप की सुविधाएं दिलाती है. यह एटीएम (ATM) पॉइंट्स के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है.
- Log in to post comments