डीएनए हिंदी: फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए नए ई-रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 को ही समाप्त हो चुकी है. इस दौरान 45.7 प्रतिशत से ज्यादा आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म (online ITR Form) के जरिये आयकर रिटर्कान दाखिल किए गए हैं. वहीं बाकि बचे आयकर रिटर्न को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर उपयोगिताओं से बनाए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है.

एक आंकलन के मुताबिक वर्ष 2021-22 (वित्तीय वर्ष 2020-21) के लिए 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए 5.89 करोड़ आईटीआर में से 49.6 फीसदी आईटीआर1  (ITR1) (2.92 करोड़), 9.3 फीसदी आईटीआर2 (ITR2) (54.8 लाख), 12.1 फीसदी हैं. जबकि आईटीआर3 (ITR3) (71.05 लाख), 27.2 प्रतिशत आईटीआर4 (ITR4) (1.60 करोड़), 1.3 प्रतिशत आईटीआर5 (ITR5) (7.66 लाख), आईटीआर6 (ITR6) (2.58 लाख) और आईटीआर7 (ITR7) (0.67 लाख) हैं.

इस पर वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "इनमें से 45.7 प्रतिशत से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म (online ITR Form) का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं और शेष को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर उपयोगिताओं से बनाए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है."

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी इनकम टैक्स रिटर्न जमा कराने की तारीख बढ़ाई गई थी. इस बारे में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा, ‘‘आयकर विभाग के नए ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिये 31 दिसंबर तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं.’’ 

आयकर विभाग ने कहा, "विभाग करदाताओं, कर व्यवसायियों, कर पेशेवरों और अन्य लोगों के योगदान को कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार करता है जिन्होंने इसे संभव बनाया है. हम सभी के लिए एक सुचारू और स्थिर करदाता सेवा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं."

Url Title
5.89 crore Income Tax Returns submitted till 31st December 2021
Short Title
31 दिसंबर 2021 तक 5.89 करोड़ लोगों ने जमा किए ITR Return
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ITR
Date updated
Date published