डीएनए हिंदी: 2021 में भारत में बहुत से स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च हुए. इनमें से कुछ ऐसे फोन थे जो पॉकेट फ्रेंडली और बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस थे. इन्ही फोन्स में से कुछ के इंटरेस्टिंग डिस्प्ले, प्रभावशाली कैमरे, प्रोसेसर और अच्छी बैटरी लाइफ थे. आज हम यहां आपको 2021 के कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर से लैस से फोन के बारे में बताएंगे.
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी (Samsung Galaxy S20 FE 5G) फोन एक बेहद ही अच्छा फोन है. इसका वाजहं 190 ग्राम है. फोन में ओक्टाकोरे (octa-core) प्रोसेसर है. इस डिवाइस में अक्सलेरोमीटर (Accelerometer), गाइरो (Gyro), प्रोक्सिमिटी (Proximity), कंपास (Compass) सेंसर भी दिए गए हैं. इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G सपोर्टेड है, बाकि यह 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं. अगर इसके कीमत की बात की जाए तो यह भारत में 51400 रुपये में मिल रहा है.
वनप्लस 9r 5जी (OnePlus 9R 5G)
वनप्लस 9r 5जी (OnePlus 9R 5G) एक बढ़िया फोन है. इसका वजन 189 grams है. फोन में ओक्टाकोरे (octa-core) प्रोसेसर है. इस डिवाइस में अक्सलेरोमीटर (Accelerometer), इलेक्ट्रॉनिक कंपास (Electronic Compass), गाइरोस्कोप (Gyroscope), एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor), प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor), सेंसर कोर (Sensor Core), फ्लिकर-डिटेक्ट सेंसर (Flicker-detect Sensor) भी दिए गए हैं. इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह फोन में 5G, 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस (GPS), ब्लूटूथ (Bluetooth), वाई-फाई (wi-fi) और ओटीजी (OTS) जैसे फीचर्स भी हैं. भारत में वनप्लस 9r 5जी की कीमत 39999 रुपये है.
वीवो एक्स70 प्रो 5जी (Vivo X70 Pro 5G)
वीवो एक्स70 प्रो 5जी (Vivo X70 Pro 5G) भारत में 30 सितम्बर 21 को लॉन्च हुआ था. कमाल के लुक्स और फीचर्स के साथ यह फोन 51,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इस फोन की पिक्चर क्वालिटी (0 MP +12 MP+ 12 MP+ 8 MP) काफी शानदार है. इसका फ्रंट कैमरा 32 MP का दमदार सेल्फी कैमरा है. इसका बेहतरीन डिस्प्ले फोन को और खुबसूरत बनाता है और यह गेमिंग के शौक़ीन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है.
- Log in to post comments