भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और अन्य 11 अधिकारियों का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में बुधवार (दिसंबर 8) को निधन हो गया. भारतीय वायुसेना के विमान एमआई-17वी5 (Mi-17V5) में सभी लोग सवार थे जो तमिलनाडु के कन्नूर में क्रैश हो गया.
जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन (Wellington) में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के अधिकारी छात्रों और स्टाफ को संबोधित करने जा रहे थे. वायु सेना का हेलिकॉप्टर (Chopper) नीलगिरी (Nilgiris) जिले में क्रैश हुआ है. सीडीएस बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर (LS Lidder), लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (Lieutenant Colonel Harjinder Singh), लांस नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा हवलदार सतपाल और दूसरे सैन्य अधिकारी भी इस विमान में सवार थे.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही इस हादसे में बचे हैं जिनका इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल वेलिंगटन में चल रहा है. वे जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अपनी मंजिल पर पहुंचने से ठीक एक मिनट पहले ही यह हादसा हो गया. हेलिकॉप्टर ने 11.48 पर सुलुर एयर बेस से उड़ान भरी थी और यह 12.22 के आसपास लापता गया था. दोनों का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.