मां बनना जितना खास अहसास है उतना ही जिम्मेदारी भरा भी. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए मां बनने का सुख कई सारे सवाल और संशय भी लेकर आता है. मसलन मां बनने के बाद उन्हें कितनी छुट्टियां मिलेंगी, कहीं नौकरी तो नहीं छोड़नी पड़ेगी, दफ्तर के साथ बच्चे की देखभाल कैसे होगी....वगैरह. इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए दुनिया भर में पेड मैटरनिटी लीव की व्यवस्था की गई है.
Slide Photos
Image
Caption
मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश. कुछ देशों में अवकाश की पूरी अवधि पेड होती है यानी पूरी तनख्वाह मिलती है. कुछ देशों में कुछ समयावधि तक पूरी तनख्वाह दी जाती है और कुछ समयावधि में छुट्टियों के साथ सिर्फ आधी तनख्वाह. मां बनने वाली हर कामकाजी महिला का इस अवकाश पर पूरा अधिकार होता है. जानते हैं भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में इस अधिकार को लेकर स्थिति क्या है.
Image
Caption
दुनिया का वह देश जहां मां बनने वाली कामकाजी महिला को सबसे ज्यादा पेड लीव मिलती हैं, वो है बुल्गारिया. पूर्वी यूरोप के इस देश में 58.6 हफ्ते यानी पूरे 410 दिनों की पेड मैटरनिटी लीव मिलती है. एक साल से ज्यादा का यह समय एक मां और होने वाले बच्चे के लिए बेहद अहम होता है.
Image
Caption
मां और बच्चे की बॉन्डिंग से लेकर बच्चे के चलना, संभलना सीखने तक एक साल का समय लग ही जाता है.इतना समय जरूरी होता है कि बच्चे को मां का पूरा साथ मिले.इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चे के जन्म से लेकर एक साल तक की पेड मैटरनिटी लीव की व्यवस्था की गई है अल्बानिया में.
Image
Caption
दुनिया का सबसे ताकतवर देश और महाशक्ति अमेरिका एक मां की जरूरत और सुविधा का कितना ख्याल रखता है यह जानना भी काफी हैरान करने वाला है. यहां नए बने माता-पिता को सिर्फ 12 हफ्ते की छुट्टियां मिलती हैं और ये भी अनपेड होती हैं यानी एक भी दिन की तनख्वाह नहीं दी जाती है. यूनाइटेड स्टेट्स के आठ ऐसे स्टेट हैं जिन्होंने अपने अलग पेड फैमिली लीव लॉ बनाए हैं. इनमें कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, रो आईलैंड, वॉशिंगटन, मैसाच्युसेट्स, कनेक्टिकट और ओरेगन शामिल हैं.
Image
Caption
सबसे बुरी स्थिति है पुर्तगाल में. यहां सिर्फ 6 हफ्ते यानी डेढ़ महीने की ही पेड मैटरनिटी लीव दी जाती है. इसके बाद महिला को काम पर लौटना पड़ता या नौकरी छोड़नी पड़ती है. वहीं पड़ोसी देश नेपाल भी पीछे नहीं है. यहां भी सिर्फ 52 दिन का ही मातृत्व अवकाश मिलता है. जापान में सिर्फ 84 दिन. मेक्सिको में सिर्फ 12 हफ्ते यानी तीन महीने का ही मातृत्व अवकाश दिया जाता है.
Image
Caption
भारत और पाकिस्तान किसी भी मामले में कितने अलग क्यों ना हों, मातृत्व अवकाश दोनों देशों में एक समान है. यहां पहली संतान होने पर 26 हफ्ते यानी 182 दिनों की पेड मैटरनिटी लीव दी जाती है.