International Mother's Day हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है. मां के लिए यूं तो कोई एक दिन खास नहीं है लेकिन यह एक दिन मां के प्यार, त्याग और योगदान को स्वीकार करने के लिए जरूर है. दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के जीवन पर उनकी मां का खासा असर रहता है. राजनीति में पीएम नरेंद्र मोदी हों या क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली सब अपनी जिंदगी में मां को बहुत अहम मानते हैं. आइए जानते हैं इन दिग्गज हस्तियों को मां ने क्या खास सीख दी है.
Slide Photos
Image
Caption
पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर ही अपनी मां और उनके त्याग का जिक्र करते रहते हैं. फेसबुक के दफ्तर में की खास बातचीत हो या बीयर ग्रिल्स का शो, पीएम ने अपनी मां का जिक्र किया था. अपनी किताब में पीएम मोदी ने लिखा है कि समाज और देश के विकास और तरक्की के लिए जो सपना उन्होंने देखा है उसके पीछे परिवार में मां हीराबेन की परवरिश है. पीएम का कहना है कि मां सबको साथ लेकर चलती हैं और लगातार परिश्रम करती थीं. इसे देखकर उन्हें भी बिना थके मेहनत करने की सीख मिली है.
Image
Caption
विराट कोहली अपनी मां से कितना प्रेम करते हैं यह तो उनके शरीर पर बना टैटू ही बताता है. कोहली ने अपने मम्मी-पापा के नाम का टैटू बनवा रखा है. कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता की मौत के बाद मां उनके लिए चट्टान की तरह खड़ी हो गई थीं. कोहली बताते हैं कि मां ने उन्हें हमेशा क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया था. मां के समर्पण और साहस का ही फल है कि वह टीम इंडिया के कप्तान भी बने.
Image
Caption
प्रियंका चोपड़ा ने वोग को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह मिडिल क्लास परिवार से आती हैं और वहां से ब्यूटी पेजेंट बनने का सपना देखना भी लगभग असंभव था. प्रियंका ने बताया कि उनकी मां मधु चोपड़ा ने उन्हें सीख दी थी कि कभी भी खुद पर घमंड नहीं करना चाहिए लेकिन अपनी क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए. प्रियंका कहती हैं कि मां की प्रेरणा से ही उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था.
Image
Caption
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की मां भी सुपरमॉडल रह चुकी हैं. हाल ही में मेट गाला में रेड कॉर्पेट पर वह अपनी मां के साथ नजर आए थे. मस्क अपनी सफलता का श्रेय मां को ही देते हैं. ट्विटर के नए मालिक का कहना है, 'मेरी मां बहुत मेहनती और महत्वाकांक्षी महिला हैं. उन्होंने हम सब भाई-बहनों को बड़े सपने देखने की हिम्मत दी थी. वह हमेशा कहती हैं कि हम कहां पैदा होते हैं से ज्यादा जरूरी है कि हम अपनी कोशिशों से जीवन के अंत में कहां पहुंचते हैं.' शायद इसका नतीजा भी दिखता है कि मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.
Image
Caption
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा की मां ने बहुत संघर्ष करके उनकी परवरिश की थी. ओबामा ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उनकी मां परिवार को पालने के लिए बहुत मेहनत करती थीं. गरीबी और अभाव ने भी उन्हें दुनिया के लिए उदार और करुण बनाए रखा था. ओबामा कहते हैं कि उन्होंने मां से सीखा कि ताकत नहीं बल्कि साहस बड़ा होता है और उन्होंने हमेशा जिंदगी में उदारता और करुणा को बचाए रखने की कोशिश की है.