ब्रिटेन की ओलंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स ने वर्षों तक छिपाने के बाद समलैंगिक होने का खुलासा कर दिया है. 3 बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट कैली ने बताया कि क्यों उन्होंने ये बात छुपा कर रखी थी. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के सामने अपने सच को स्वीकारने के बाद वह काफी हल्का महसूस कर रही हैं और उनके लिए यह बिना रोए चैन से सोने की रात है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खेल, होमोसेक्सुएलिटी और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की है.
Slide Photos
Image
Caption
ब्रिटेन की जानी मानी ओलिंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स (Kelly Holmes) ने कहा कि वर्षों तक छिपाने के बाद समलैंगिक होने का खुलासा करके वह राहत महसूस कर रही हैं. ओलिंपिक में 2 गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली होम्स ने कहा कि 52 साल की उम्र में उन्हें अपने सच को दुनिया के सामने स्वीकार करने की खुशी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुभव उनके लिए राहत महसूस करने वाला है.
Image
Caption
अब तक अपने समलैंगिक होने के सच को छुपाने के बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के रॉयल आर्मी कोर का हिस्सा होने के दौरान उन्हें समलैंगिक होने की बात छिपानी पड़ी थी होम्स ने कहा कि कोर्ट मार्शल के डर के कारण उन्होंने समलैंगिक होने की बात छिपाई थी. बता दें कि 2000 तक सैमलैंगिक लोगों का ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयरफोर्स का हिस्सा होना गैरकानूनी था लेकिन अब कानून बदल चुका है.
Image
Caption
संडे मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में कैली ने कहा, 'मुझ पर कोई दबाव नहीं है लेकिन मैं अपने सच से खुद सामना करना चाहती हूं. मैंने यह अपने लिए किया है और ऐसा करके मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह खुद को राहत देने वाला अनुभव है और यह अपने-आप को स्वीकार करने के लिए जरूरी है. मैंने किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए ही इसे किया है.'
Image
Caption
कैली ने इंटरव्यू में कहा, 'अपने समलैंगिक होने की बात छुपाना मेरे लिए तनाव देने वाला अनुभव था. मेरे लिए कुछ दिन ऐसे भी थे जब मैं रात भर रोती रहती थी. तनाव और मुश्किल भरे दिन थे मेरे लिए और वह अनुभव डराने वाला था' उन्होंने कहा कि इस दौरान वह डिप्रेशन की भी शिकार थीं और उन्होंने लगातार मानसिक अवसाद के साथ संघर्ष किया है.
Image
Caption
ब्रिटिश एथलीट डेम कैली होम्स ने 2004 एथेंस ओलिंपिक (2004 Athens Olympics) में दो गोल्ड मेडल जीते थे. वह 800 मीटर और 1500 मीटर के रेस में पहले नंबर पर रही थीं. उससे पहले 2000 सिडनी ओलिंपिक (2000 Sydney Olympics) के 800 मीटर इवेंट में होम्स को ब्रॉन्ज मेडल मिला था. उन्होंने 2005 में एथलेटिक्स से संन्यास लेने का फैसला किया था.
Image
Caption
कैली बताती हैं कि लगभग 28 साल पहले उन्हें अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर समझ आया कि वह गे हैं. उनका कहना है कि इतने सालों तक इसे छुपाने की वजह कोर्ट मार्शल का डर था. कैली ने बताया कि साल 2020 में वह एक वरिष्ठ एलजीबीटीक्यू अधिकारों के समर्थक अधिकारी से मिलीं और उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस सच के सामने आने के बाद भी उन्हें किसी तरह की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. संडे मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में कैली ने कहा कि उनकी योजना एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों की काउंसलिंग और उन्हें जागरूक करने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की भी है.