बिखरे हुए बाल और पतले से चेहरे वाला एक शायर आज युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर है. जो लोग शायरी नहीं पढ़ते वे भी उसकी शायरी के मुरीद हैं. जो लोग शायरी पढ़ते हैं, पसंद करते हैं. वे ये अफसोस करने से नहीं हिचकते कि उन्होंने पहले इस शायर को क्यों नहीं पढ़ा था. 14 दिसंबर 1931 को इस शायर का जन्म हुआ था. नाम है- John Eliya. जॉन के जन्मदिन के इस खास मौके पर पेश हैं उनके दस सबसे मशहूर शेर और उनकी शायरी मशहूर होने से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
Slide Photos
Image
Caption
गूगल पर जिन उर्दू शायरों को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है तो उनमें एक नाम जरूर John Eliya का होगा. अगर कोई ऐसा कहे तो इस पर शक नहीं किया जा सकता, क्योंकि युवाओं के बीच उनकी शायरी बेहद लोकप्रिय है. सोशल मीडिया देखने जाएं तो हर तीसरा-चौथा शेर उनका ही होता है.
Image
Caption
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पैदा हुए John Eliya मशहूर फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के सबसे छोटे भाई थे. जौन के सभी भाई-बहन या तो पत्रकारिता की दुनिया से जुड़े थे या फिल्मी दुनिया से.
Image
Caption
भारत पाकिस्तान का बंटवारा होने के बाद John Eliya सन् 1957 में पाकिस्तान के कराची चले गए थे. यहां वह शायरी लिखने के साथ-साथ मशहूर अखबार 'जंग' के संपादक भी रहे.
Image
Caption
जॉन को उर्दू के साथ-साथ अरबी, अंग्रेजी, फारसी, संस्कृत और हिब्रू भाषा का भी ज्ञान था. अपने जीवन में अरबी की कई किताबों का उन्होंने उर्दू अनुवाद किया.
Image
Caption
बताया जाता है कि पाकिस्तान में बसने के बाद भी जॉन का हिंदुस्तान के प्रति प्रेम खत्म नहीं हुआ. वह अमरोहा को कभी भूल नहीं पाए. पाकिस्तान बसने के बाद भी वह कई बार अमरोहा आए.
Image
Caption
रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिरी बार जब वह 1999 में अमरोहा आए तो उनकी उम्र करीब सत्तर साल थी.
Image
Caption
कई बार ये सवाल उठता है कि आखिर इतने पुराने समय का ये शायर आज के समय में इतना पॉपुलर कैसे है, क्यों है? इसके कई दिलचस्प जवाब सामने आते हैं.
Image
Caption
इनमें से एक है उनका शायरी कहने का अलहदा अंदाज. जिस तरह वह मुशायरों में शायरी पढ़ते थे उसका कोई भी मुरीद हुए बिना नहीं रह सकता. यहीं से उनकी शायरी युवाओं के बीच पॉपुलर होती गई।
Image
Caption
आज उनकी शायरी हर युवा की जुबान पर रहती है, ये अलग बात है कि उनकी शायरी सन् 2002 में उनके निधन के बाद इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई.
Image
Caption
वह जीते जी तो ये मशहूरी नहीं देख पाए, लेकिन अब जहां भी होंगे जरूर अपने अंदाज में बेहतरीन शायरी कह रहे होंगे.