अयोध्या का विकास और इसे वर्ल्ड क्लास शहर बनाना बीजेपी के मुख्य वादों में से है. अयोध्या बीजेपी के लिए कितना जरूरी है, इससे भी समझ सकते हैं कि सीएम योगी के भी यहां से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. राम मन्दिर ही नहीं इसे वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार है. जानें अयोध्या के लिए क्या कुछ है बीजेपी के पिटारे में. इनमें से कुछ परियोजनाओं को 2023 तक पूरा करने की कोशिश हो रही है.
Slide Photos
Image
Caption
अयोध्या तेजी से भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में विकसित हो रहा है. धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी इस शहर को नए सिरे से संवारने की कोशिश हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने साल भर ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं. हर प्रोजेक्ट के लिए खास तौर पर प्लान तैयार किया गया है और जोर-शोर से काम हो रहा है. जिला प्रशासन और राज्य सरकार की कोशिश 2023 तक ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को पूरा करने की है.
Image
Caption
मोदी सरकार का लक्ष्य 2024 से पहले भव्य राम मंदिर बनाने का है. राम मंदिर बीजेपी के लिए अहम चुनावी मुद्दा भर नहीं है. अब मोदी और योगी सरकार की कोशिश है कि अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा सके. 2024 से पहले भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जोर-शोर से कोशिश हो रही है. राम मंदिर सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं बल्कि दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाया जा रह है.
Image
Caption
अयोध्या बाईपास का निर्माण काम जोरों से चल रहा है. इस बाईपास के जरिए देश भर से अयोध्या की कनेक्टिविटी हो सकेगी. यह 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से आसपास के धार्मिक स्थलों को शहर से जोड़ेगा. अयोध्या विकास योजना के अनुसार, बाईपास को इस मार्ग से 51 धार्मिक स्थलों को जोड़ने की प्लानिंग हो रही है. इस बाईपास के जरिए लोगों के लिए देश भर में कहीं से आना सुविधाजनक रहेगा.
Image
Caption
अयोध्या में जल्द ही एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है. प्रशासन शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी ध्यान दे रहा है. उड़ान प्रोजेक्ट के तहत, अयोध्या में भी एयरपोर्ट बनना है. इस प्रोजेक्ट पर भी जोर-शोर से काम हो रहा है. पूरी प्रक्रिया के निर्माण को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, पहले चरण को पूरा होने में लगभग 1.5-2 साल और 150 करोड़ का खर्च लगेगा. अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण से इसकी कनेक्टिविटी देश भर ही नहीं विदेशों से भी होगी.
Image
Caption
नया अयोध्या शहर के तहत आस-पास के इलाकों को मिलाकर एक आधुनिक तरीके का शहर बसाया जाएगा. सभी सुविधाओं से भरे इस जगह में अच्छे होटल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं होंगी. पर्यटकों को लुभाने के लिए भी खास तौर पर यह पहल की जा रही है. यह प्रोजेक्ट भी सरकार की टॉप प्राथमिकताओं में से एक है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इस परियोजना के हर पहलू पर विचार कर रही है. इस शहर का निर्माण शुरू होने के बाद मांझा बरहटा और शाहनवाजपुर गांवों में जमीन की कीमत काफी बढ़ सकती है.
Image
Caption
अयोध्या में रेलवे स्टेशन को बनने का काम अभी चल रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, इस रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 1 लाख यात्री सफर कर सकते हैं. भीड़ को कम करने के लिए यहां फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा. नया रेलवे स्टेशन होने की वजह से इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पूरी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 126 करोड़ है.रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को कई चरणों में पूरा किया जाना है. परियोजना का पहला चरण मार्च 2022 तक पूरा होगा. अगले चरण में ब्रिज भी शामिल है, जो दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा.
Image
Caption
अयोध्या में रामलीला का आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा. ये रामलीला नेशनल हाईवे स्थित श्री राम ऑडिटोरियम में की जाएगी. जिसके देखते हुए वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक भूमि पूजन भी संपन्न हो चुका है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस रामलीला में भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं मनोज तिवारी बाली के रोल में दिखाई देंगे.