डीएनए हिंदी: टूरिज्म (Tourism) और ट्रेवल सेक्टर (Travel Sector) पूरी दूनिया में 10 प्रतिशत से ज्यादा योगदान देता है. साल 2021 में भारत की GDP में 5.8 प्रतिशत योगदान इसी सेक्टर का है. वर्ल्ड ट्रैवलएंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 10 सालों में पूरी दुनिया में 126 मिलियन नई नौकरियां पैदा होंगी. अकेले 20 प्रतिशत भारत के हिस्से में नौकरियां आने वाली हैं. कितने रोजगार देता है ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर?

वर्ल्ड ट्रैवलएंड टूरिज्म काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में साल 2019 में पूरी दुनिया के 10 प्रतिशत रोजगार अकेला टूरिज्म और ट्रैवल सेक्टर देता है. यही नहीं साल 2014-19 के बीच के 5 सालों में दुनिया में मिले नए रोजगारों में से एक चौथाई केवल ट्रैवल और टूरिज्म से ही मिला है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: Shashi Tharoor के अलावा इस नेता ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म, मनमोहन सरकार में रहे हैं मंत्री

कोविड के बाद अभी तक पूरी तरह नहीं उबरा टूरिज्म साल 2019 में जहां पूरी दुनिया की GDP का 10.3 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर से आता था. उस वक्त इस सेक्टर में 333 मिलियन नौकरियां थीं. मगर कोविड में पूरी दुनिया की GDP में इस सेक्टर का हिस्सा 5.3 प्रतिशत हो गया था. पूरी दुनिया में 62 मिलियन नौकरियां खत्म हो गई.

क्या दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात



अब साल 2021 में हालात थोड़ा बेहतर हुए हैं लेकिन अभी भी कोविड से पहले जैसी स्थितियां बहाल नहीं हो पाई हैं. दुनिया में पैदा होंगी 126 मिलियन नौकरियां, हर पांचवी नौकरी भारत में अगले एक दशक में (2022-32) तक दुनिया की GDP विकास दर करीब 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं ट्रैवल और टूरिज्म के सेक्टर 5.8 % की ग्रोथ रेट से बढ़ेगा. इस दौरान दुनिया में करीब 126 मिलियन नई नौकरियां पैदा होगी. इनमें से 25.5% चीन और 20.4 प्रतिशत भारत में पैदा होगी.

Congress President Election: पिछले चुनाव में क्या हुआ था? क्या फिर दोहराएगा इतिहास

GDP में योगदान के आधार पर मेक्सिको अव्वल, भारत 10वें नंबर पर G-20 देशों में टूरिज्म ट्रैवल का GDP का सबसे ज्यादा योगदान वाला देश मेक्सिको का है. मेक्सिकों की GDP का 13.1 % इस सेक्टर से आता है. इसके बाद इटली (9.1%), स्पेन (8.5%), तुर्की (7.3%), अर्जेंटीना(7%),फ्रांस (6.5 %), सउदी अरब (6.5%), जर्मनी(6.4%) और ब्राजील (6.4%) का नम्बर आता है.

Congress अपने स्थापनाकाल से 70 बार टूटी-बिखरी, किन पार्टियों का हुआ जन्म और आज क्या हैं उनका हाल



भारत का नम्बर इस सूची में 10वां है. साल 2021 में भारत की GDP का 5.8 फीसदी टूरिज्म और ट्रैवल सेक्टर से आया है. वहीं GDP के आधार पर अमेरिका पहले नम्बर पर है जहां की जीडीपी में 1271 billion US Dollar का योगदान इसी क्षेत्र का है, जो कि अमेरिका की GDP का 5.5 प्रतिशत है.

भारत में आते है इतने पर्यटक साल 1981 में 10.25 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए थे. वहीं साल 2017 में एक करोड़ से ज्यादा विदेशी पर्यटक भारत आए थे. देश को 10 लाख से एक करोड़ की यात्रा करने में 37 साल लग गए.



कोविड प्रभावित वर्ष 2020 में विदेशी पर्यटकों की संख्या गिरकर 27.4 लाख रह गई थी. भारत आने वाला हर पांचवा पर्यटक बांग्लादेशी साल 2020 में भारत आने वाले पर्यटकों में 20 प्रतिशत सिर्फ बांग्लादेश से होते है. वहीं भारत आने वाले पर्यटकों में अमेरिका और इंग्लैड का हिस्सा क्रमश: 14.4 प्रतिशत और 10.6 प्रतिशत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World Tourism Day Career in Tourism Education Hub Travel Sector
Short Title
अगले 10 सालों में पैदा होंगी 126 मिलियन नई नौकरियां, हर नई पांचवी नौकरी भारत में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वर्ल्ड टूरिज्म डे 2022.
Caption

वर्ल्ड टूरिज्म डे 2022.

Date updated
Date published
Home Title

अगले 10 सालों में पैदा होंगी 12 करोड़ से ज्यादा नई नौकरियां, हर नई पांचवी नौकरी भारत में