डीएनए हिंदीः एप्पल (Apple) ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन आईफोन-14 (iPhone-14) को लॉन्च कर दिया है. इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन का उपभोक्ता काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. क्या आपने गौर किया कि इस फोन को लॉन्च करने के दौरान भी उसकी स्क्रीन पर 9 बजकर 41 मिनट ही दिखाई दे रहा था. एप्पल ने अब तक जितने भी फोन लॉन्च किए हैं उनमें यही समय देखने को मिलेगा. दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

9 बजकर 41 मिनट की क्यों होता है?
दरअसल आईफोन और आईपैड पर यह वक्‍त दिखाने के पीछे खास वजह थी. स्‍टीव जॉब्स 2007 में मैकवर्ल्‍ड कॉन्‍फ्रेंस एंड एक्‍सपो में आईफोन और आईपैड लॉन्‍च कर रहे थे. स्‍टीव जॉब्स चाहते थे कि जब वह लॉन्च के समय एक महत्‍वपूर्ण प्रेजेंटेशन दें तो प्रोडक्‍ट के डिस्‍प्‍ले को दिखाया जाए तो उस पर सटीक समय नजर आए. इसके बाद उन्‍होंने उस स्‍लाइड को दिखाए जाने का समय कैलकुलेट किया और उसके बाद उन्‍हें 9 बजकर 41 मिनट का समय मिला. इसके बाद उन्‍होंने अपनी क्रिएटिव टीम से कहा कि वो इस समय को अल्‍टर करें जिसके बाद स्‍लाइड सामने आएगी. आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि वो कैलकुलेशन इतना सटीक था कि जब आईफोन डिस्‍प्‍ले की स्‍लाइड सामने आई तो उस वक्‍त ठीक 9 बजकर 41 मिनट हो रहे थे और जॉब्स ने कहा था 'यही वो दिन है जिसका मैं पिछले ढाई साल से इंतजार कर रहा था.' 2010 में पहले आईपैड के लॉन्च पर जब डिवाइस की तस्वीर दिखी तो उसमें 9:41 बज रहा था.

ये भी पढ़ेंः Phone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, यहां जानें सबकुछ

क्या है आईफोन 14 की खासियत
आईफोन 14 और आईफोन-14 प्लस दोनों ए15 बायोनिक चिप के साथ 5-कोर जीपीयू, क्रैश डिटेक्शन फीचर और सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी एसओएस के साथ आए हैं. iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है जबकि iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. एपल के ये स्मार्टफोन मिडनाइट, ब्लू, स्टारलाइट, पर्पल और रेड कलर में उपलब्ध होंगे. आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 14 प्लस में पांच रंगों में स्लीक एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम डिजाइन के साथ 6.7 इंच का नया डिस्प्ले है. दोनों हैंडसेट ए15 बायोनिक चिप और आईओएस 16 से लैस हैं. इसके अलावा, वे थर्मल प्रदर्शन के लिए अपडेटिड इंटरनल डिजाइन, सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी स्क्रीन, पीक एचडीआर चमक के 1200 निट्स और डॉल्बी विजन के साथ आए हैं. आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही काॅमन स्प्ल्सि , जल दुर्घटनाओं और धूल प्रतिरोध के खिलाफ सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर द्वारा सुरक्षित हैं.
 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
why apple iphone always shows the time of 9.41 am while launching
Short Title
हर iphone की स्क्रीन पर समय 9 बजकर 41 मिनट ही क्यों होता है? ये है कारण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईफोन लॉन्च के दौरान उसकी स्क्रीन पर 9 बजकर 41 मिनट ही दिखाई देता है.
Date updated
Date published
Home Title

हर iphone की स्क्रीन पर समय 9 बजकर 41 मिनट ही क्यों होता है? ये है कारण