डीएनए हिंदी: आप किसी जगह पहली बार जाएं और आपको लगे कि यहां तो आप पहले भी आ चुके हैं... कभी अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो और उसी वक्त आपको लगे कि ऐसा तो आपके साथ पहले भी हुआ है तो!! ऐसा होना मेमोरी इल्यूजन (Memory illusion) से जुड़ी एक साइंटिफिक थ्योरी (Scientific Theory) पर आधारित है. इस साइंटिफिक थ्योरी को  Déjà vu कहा जाता है.

क्या होता है Déjà vu?
Déjà vu एक फ्रेंच शब्द है. इसका मतलब है पहले से देखा हुआ.  Déjà vu के समय एक व्यक्ति को किसी घटना को देखकर ऐसा लगता है कि ऐसा उसके साथ पहले भी हुआ है.  Déjà vu से जुड़ी घटनाओं का संबंध टाइम ट्रेवल से होता है.  इसमें एक घटना दो हिस्सों में बंट जाती है. इसका एक हिस्सा अलग होता है और दूसरा हिस्सा अलग समय-काल से जुड़ा होता है. यही वजह है कि एक व्यक्ति को ये घटना उसके साथ दोबारा हुई लगती है. इसी अनुभव को  Déjà vu कहा जाता है.  Déjà vu के समय व्यक्ति को लगता है कि जो उसके साथ वर्तमान में हो रहा है  वह उसके साथ भूतकाल में भी हुआ है. 

यह भी पढ़ें-  Akshay Kumar को मिला राम सेतु का सबूत! आखिरी के 4 सेकेंड देखकर चौंक जाएंगे

déjà vu के पीछे क्या है वैज्ञानिक थ्योरी
déjà vu के पीछे वैज्ञानिक थ्योरी क्या है? इस सवाल के जवाब में वैज्ञानिक कहते हैं कि हमारा मस्तिष्क दो हिस्सों में बंटा होता है. एक हिस्सा शरीर के बाईं तरफ को नियंत्रित करता है दूसरी हिस्सा दाईं तरफ को. जब कभी हम किसी तरह के हैंगओवर या थकान की स्थिति में होते हैं तो एक सिग्नल मस्तिष्क के दोनों हिस्सों तक एक साथ नहीं पहुंच पाता है. ऐसा जब एक सेकंड के लिए भी होता है तब भी हमारा मस्तिष्क ये सोचने लगता है कि ऐसा तो मेरे साथ पहले भी हुआ है. 

यह भी पढ़ें- कब और कैसे बना था राम सेतु, जानिए पूरा किस्सा राम के लंका तक पहुंचने का

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is Déjà vu how it connects with future and past what science says about it know everything
Short Title
क्या आपको भी दिखती हैं भविष्य की घटनाएं, जानें Déjà vu की साइंस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deja Vu
Caption

What is Deja Vu

Date updated
Date published
Home Title

क्या आपको भी दिखती हैं भविष्य की घटनाएं, जानें क्या होता है Déjà vu और उसकी साइंस