डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में मुहूर्त का खास महत्व होता है. कोई भी काम करना हो सबसे पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. इस बार रक्षाबंधन के मामले में भी यह शुभ मुहूर्त ही बहस का विषय बन गया है. कुछ लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं और कुछ लोग मानते हैं कि इसका सबसे शुभ मुहूर्त 12 अगस्त को ही है. इस बहस की वजह है भद्रा काल. 11 अगस्त को रक्षाबंधन की तिथि सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है, लेकिन इस दिन भद्रा काल होने की वजह से इसे शुभ नहीं माना जा रहा है. अब आखिर ये भद्रा काल है क्या जिसकी वजह से तिथि होते हुए भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है.

कौन है भद्रा 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्रा छाया से उत्पन्न हुई हैं. यह भगवान सूर्य की बेटी और शनिदेव की बहन हैं. इनका प्रभाव जितना अशुभ बताया जाता है इनका रूप भी उतना ही विकराल बताया गया है. पौराणिक कथाओं में जो जिक्र मिलता है उसके अनुसार भद्रा के लंबे-लंबे दांत हैं. रंग काला है. बाल बेहद लंबे और उलझे हुए हैं. ऐसे रूप की कल्पना करना ही जहां भय पैदा कर देता है वहीं किसी तिथि विशेष में भद्रा काल का होना भी लोगों के मन में अशुभ होने का संदेह पैदा कर देता है. इसके पीछे भी एक कहानी बताई जाती है.

ये भी पढ़ें- Rabindranath Tagore Death Anniversary: तब अक्टूबर में था रक्षाबंधन, हिंदू-मुस्लिम ने एक-दूसरे को बांधी थी राखी

क्या है भद्रा काल के अशुभ होने की कहानी
पौराणिक कथाएं बताती हैं कि जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह पूरे संसार को खाने के लिए दौड़ीं और हर काम में बाधाएं पहुंचाने लगीं. भद्रा के इस आचरण के चलते किसी से भी उनका विवाह नहीं हो पा रहा था. इससे उनके पिता सूर्य देव बहुत परेशान हुए. उन्होंने ब्रह्मा जी से प्रार्थना की कि वह कुछ करें. ब्रह्मा जी ने भद्रा को शांत करने के लिए उनसे कहा कि अब से वह 11 करणों में से 7वें करण में स्थित रहोगी. जो व्यक्ति तुम्हारे समय में शुभ कार्य करेगा तुम उसके काम में बाधा डालना. इस पर भद्रा शांत हुईं और इसी के बाद से भद्रा काल को लेकर ज्योतिष में काफी सतर्कता मानी जाने लगी. 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: जब पत्नी ने पति को बांधी थी राखी, पढ़ें रक्षा बंधन की ये कहानी

क्या कहते हैं पंडित और जानकार
पंडित सुबोध बताते हैं कि शुक्ल पक्ष में अष्टमी और पूर्णिमा तिथि के पूर्वार्ध, चतुर्थी एवं एकादशी तिथि के उत्तरार्ध में भद्रा का वास रहता है. जबकि कृष्ण पक्ष में तृतीया एवं दशमी तिथि के उत्तरार्ध और सप्तमी एवं चतुर्दशी तिथि के पूर्वार्ध में भद्रा की उपस्थिति रहती है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन हमेशा ही भद्रा काल रहता है, हालांकि यह देखना होता है कि भद्रा काल का वास कहां है.

इस रक्षाबंधन भद्रा का वास पाताल लोक पर है. ज्योतिष  सुबोध कहते हैं, 'जब भद्रा का वास स्वर्ग और पाताल लोक पर होता है तब यह पृथ्वीवासियों के लिए शुभफलदायी होती है. जबकि जब इनका वास पृथ्वीलोक पर रहता है तब इसे अशुभ माना जाता है. इस रक्षाबंधन पर इसका पृथ्वी लोक पर असर नहीं है. ऐसे में 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे का शुभ मुहूर्त है. इसमें राखी बांधी जा सकती है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उदयातिथि को ही शुभ माना जाता है ऐसे में 12 अगस्त को सुबह 7 बजे तक जब पूर्णिमा तिथि है तब भी राखी बांधी जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
raksha-bandhan-2022-know-who-is-bhadra-shadow-hovering-over-rakhi-shubh-muhurat-purnima
Short Title
जन्म लेते ही दुनिया खत्म करने चली थी भद्रा, जानें क्यों इसकी वजह से राखी के मुहू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
what is bhadra kaal
Caption

what is bhadra kaal

Date updated
Date published
Home Title

Raksha bandhan 2022: क्या है भद्रा काल जिसकी वजह से राखी के मुहूर्त पर छाये काले बादल, जानें शुभ समय