डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Death) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. हीराबेन के निधन के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं. उनके भाई क्या करते हैं. आपको इस रिपोर्ट में पीएम मोदी के परिवार के बारे में बताते हैं.
सिर्फ एक बार पहुंचीं पीएम आवास
पीएम मोदी की मां हीराबेन सिर्फ एक बार ही उनके पास 7 लोक कल्याण मार्ग में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर गईं. यहां कुछ दिन तक रहीं. पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका रुटीन सुबह से लेकर रात तक काम में रहता था. ऐसे में वह अपनी मां को समय नहीं दे पाते थे. मां घर पर अकेले ही रहती थीं. उनका मन ना लगने के बाद वह वापस अहमदाबाद चली गईं.
पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन
पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदासभाई मोदी है. उनके 5 भाई थे. नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिकाल, जयंतीलाल, कांतिलाल और जयंती लाल था. पीएम मोदी का परिवार मध्यम वर्गीय परिवार है. पीएम मोदी के चाचा जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे.
पीएम मोदी के कितने भाई-बहन
पीएम मोदी के 5 भाई और एक बहन है. उनकी बहन का नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है. वासंतीबेन पांचवें नंबर की संतान हैं. उनके पति का नाम हसमुख भाई है. हसमुख भाई एलआईसी में काम करते थे. वहीं पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी हैं.दूसरे बड़े भाई का नाम अमृतभाई मोदी है. इसके बाद पीएम मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं. पीएम मोदी से छोटे प्रह्लाद मोदी हैं जबकि सबसे छोटे भाई पंकज भाई मोदी हैं.
बता दें कि सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और रिटायर हो चुके हैं. सोमभाई अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं. वहीं अमृतभाई लेथ मशीन ऑपरेटर थे. साल 2005 में वो रिटायर हो चुके हैं और अभी अमहदाबाद में रहते हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं. उनका टायर शोरूम भी है. वहीं पंकज मोदी गांधीनगर में रायसण की एक सोसायटी में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है? जानिए उनके भाईयों की पूरी जानकारी