डीएनए हिंदीः भारत का पहला नागरिक राष्ट्रपति (President) होते हैं. ये बात हमने स्कूल में पढ़ी है. इसके बाद लिस्ट में आने वाले एक दो और नाम को भी हम जानते हैं. क्या आपको पता है कि लिस्ट में आपका कौन सा नंबर है. पद के हिसाब से सभी की नागरिकों (Citizen) को लिस्ट में नंबर दिया गया है. इस लिस्ट में 26 तरह के नागरिकों को जगह दी गई है. लिस्ट में जिस नंबर पर जिस पद का जिक्र किया गया है उसी के हिसाब से प्रोटोकॉल भी फॉलो किया जाता है. मौजूद वक्त में देखें तो रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) देश के पहले नागरिक हैं वहीं लिस्ट में दूसरा नंबर वैकेया नायडू का आता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. जानें इस लिस्ट में आपका कौन सा नंबर हैं.
लिस्ट में किसका कौन सा नंबर
भारत का पहला नागरिक - राष्ट्रपति
दूसरा नागरिक - उप राष्ट्रपति
तीसरा नागरिक– प्रधानमंत्री
चौथा नागरिक– राज्यपाल (संबंधित राज्यों के सभी)
पांचवां नागरिक– पूर्व राष्ट्रपति,
पांचवा (A) नागरिक – उप प्रधानमंत्री
छठवां नागरिक– मुख्य न्यायधीश, लोकसभा अध्यक्ष
सातवां नागरिक– केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री (संबंधित सभी राज्यों के), नीति आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का नेता,
सातवां (A) – भारत रत्न पुरस्कार विजेता
आठवां नागरिक– भारत में मान्यता प्राप्त राजदूत, मुख्यमंत्री (संबंधित राज्यों से बाहर के), राज्यपाल (अपने संबंधित राज्यों से बाहर के)
नौवां नागरिक– सुप्रीम कोर्ट के जज
नौवां ( A) नागरिक– यूनियन पब्लिक सर्सिस कमिशन (यूपीएससी) के चेयरपर्सन, चीफ इलेक्शन कमिशनर, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
दसवां नागरिक– राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन, डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर, नीति आयोग के सदस्य, राज्यों के मंत्री (सुरक्षा से जुड़े मंत्रालयों के अन्य मंत्री)
ग्यारहवां नागरिक– अटर्नी जर्नल (एजी), कैबिनेट सचिव, उप राज्यपाल
बारहवां नागरिक– पूर्ण जनरल या समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ
तेरहवां नागरिक– राजदूत ,असाधारण और पूर्ण नियोक्ता जो कि भारत में मान्यता प्राप्त हैं
चौदहवां नागरिक– राज्यों के चेयरमैन और राज्य विधानसभा के स्पीकर (सभी राज्य शामिल), हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस (सभी राज्यों की पीठ के जज शामिल)
पंद्रहवा नागरिक– राज्यों के कैबिनेट मिनिस्टर्स (सभी राज्यों के शामिल), केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य कार्यकारी काउंसिलर (सभी केंद्र शासित राज्य) केंद्र के उपमंत्री
सोलहवां नागरिक– लेफ्टिनेंट जनरल या समकक्ष रैंक का पद धारण करने वाले स्टाफ के प्रमुख अधिकारी
सत्रहवां नागरिक– अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश (उनके संबंधित न्यायालय के बाहर), उच्च न्यायालयों के पीयूज न्यायाधीश (उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में)
अठाहरवां नागरिक– राज्यों (उनके संबंधित राज्यों के बाहर) में कैबिनेट मंत्री, राज्य विधान मंडलों के सभापति और अध्यक्ष (उनके संबंधित राज्यों के बाहर), एकाधिकार और प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग के अध्यक्ष, उप अध्यक्ष और राज्य विधान मंडलों के उपाध्यक्ष (उनके संबंधित राज्यों में), मंत्री राज्य सरकारों (राज्यों में उनके संबंधित राज्यों), केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री और कार्यकारी परिषद, दिल्ली (उनके संबंधित संघ शासित प्रदेशों के भीतर) संघ शासित प्रदेशों में विधान सभा के अध्यक्ष और दिल्ली महानगर परिषद के अध्यक्ष, उनके संबंधित केंद्र शासित प्रदेशों में
उन्नीसवां नागरिक– संघ शासित प्रदेशों के मुख्य आयुक्त, उनके संबंधित केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यों के उपमंत्री (उनके संबंधित राज्यों में), केंद्र शासित प्रदेशों में विधान सभा के उपाध्यक्ष और मेट्रोपॉलिटन परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष
बीसवां नागरिक– राज्य विधानसभा के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन (उनके संबंधित राज्यों के बाहर)
इक्कीसवां नागरिक– सांसद सदस्य
बाईसवां नागरिक– राज्यों के डिप्टी मिनिस्टर्स (उनके संबंधित राज्यों के बाहर)
तेईसवां नागरिक– आर्मी कमांडर, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और इन्हीं की रैंक के बराबर के अधिकारी, राज्य सरकारों के मुख्य सचिव, (उनके संबंधित राज्यों के बाहर), भाषाई अल्पसंख्यकों के आयुक्त, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आयुक्त, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के सदस्य, अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय आयोग के सदस्य
चौबीसवां नागरिक– उप राज्यपाल रैंक के अधिकारी या इन्हीं के समक्ष अधिकारी
पच्चीसवां नागरिक– भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव
छब्बीसवां नागरिक– भारत सरकार के संयुक्त सचिव और समकक्ष रैंक के अधिकारी, मेजर जनरल या समकक्ष रैंक के रैंक के अधिकारी
सत्ताईसवां नागरिक– भारत के सत्ताईसवें नागरिक हो सकते हैं आप?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राष्ट्रपति होते हैं देश के पहले नागरिक, जानिए आपका लिस्ट में कौन सा है नंबर