डीएनए हिंदी: 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से सोशल मीडिया उनका लोकसभा के अंदर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव से पहले का है. इस वीडियो में 'नेताजी' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी व मुलायम सिंह के अनोखे रिश्ते को लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं. अक्सर एक-दूसरे पर आरोप लगाने वाले इन दोनों नेताओं के बीच अलग ही लेवल की केमिस्ट्री थी. 

एक दूसरे पर जबरदस्त प्रहार करने वाले ये दोनों ही नेता कई बार सार्वजनिक समारोह में एक साथ जाते देखे गए. इस दोनों के बीच संबंधों का समीकरण कुछ विशेष रहा है.

पढ़ें- Mulayam Singh Yadav का अंतिम संस्कार आज, सैफई में श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे कई राज्यों के मुख्यमंत्री

पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि वह चाहते हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुजरात के भरूच में एक कार्यक्रम में दिवंगत यादव को श्रद्धांजलि देते हुए इस क्षण को याद किया और कहा कि उनके बीच विशेष रिश्ता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे राजनीतिक मतभेदों के बीच भी पिछली लोकसभा के अंतिम सत्र में सदन में मुलायम सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता के खरे-खरे शब्द आशीर्वाद की तरह थे."

पढ़ें- व्यापारियों से बोले पीएम मोदी- मैंने 2,000 पुराने कानून खत्म किए, आप बताइए और कर दूंगा

हालांकि चुनावी राजनीति में दोनों नेता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते देखे गए. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी के महीने में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के इन बयानों के लिए उनकी आलोचना की थी कि वह उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने देंगे. उस समय भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जा चुके पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के वाराणसी में दिए गए बयान का जवाब गोरखपुर की एक सभा में दिया और कहा कि समाजवादी पार्टी नेता के पास उत्तर प्रदेश को गुजरात में बदलने के लिए 56 इंच का सीना नहीं है.

पढ़ें- 10 Points में जानिए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव का पूरा सफर, सैफई का पहलवान ऐसे कहलाया 'नेताजी'

मुलायम सिंह यादव ने उसी साल अक्टूबर में इसका जवाब दिया और पुन: सपा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का जिक्र किया. अपनी युवावस्था में पहलवान रहे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम मोदी को सपा से मुकाबले के लिए 56 इंच की छाती की जरूरत है.

पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, 3 दलों में एक्टिव परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के इस बयान के लिए भी उनकी आलोचना की थी कि बलात्कार करने के लिए फांसी की सजा नहीं दी जा सकती. सपा नेता ने तब मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "लड़के लड़के हैं, (गलती) हो जाती है". पीएम मोदी ने फरवरी 2017 में बदायूं में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बदायूं से एक सपा विधायक ने एक सपा सांसद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और यदि कोई संवाददाता मुलायम सिंह के पास प्रतिक्रिया के लिए जाता तो वह कहते कि लड़कों से गलती हो जाती है."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mulayam Singh Yadav Narendra Modi unique chemistry from politics to friendship latest news
Short Title
मुलायम और मोदी: आरोप-प्रत्यारोप से लेकर गर्मजोशी से मिलने तक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi Mulayam
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

मुलायम और PM मोदी: आरोप-प्रत्यारोप से लेकर गर्मजोशी से मिलने तक, दोनों नेताओं के बीच रहा अनोखा रिश्ता