डीएनए हिंदी: भारतीय समाज में बेटी के खास उत्सव के मौके पर हमेशा ही मायके से सौगात आने की परंपरा रही है. आदिवासी समाज में भी ऐसी कई सुंदर रस्में हैं. सोमवार को राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू शपथ लेने जा रही हैं. इस मौके पर उनकी भाभी ओडिशा से पारंपरिक संथाली साड़ी लेकर आ रही हैं. ओडिशा के आदिवासी समुदाय में मायके से शुभ मौकों पर तोहफे, धान और फल देने की रस्में हैं.
Droupadi Murmu के परिवार से 4 ही लोग होंगे शामिल
द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार से 4 ही लोग शामिल हो रहे हैं. उनके बेटी-दामाद के साथ भाई और भाभी दिल्ली पहुंच गए हैं. मुर्मू की भाभी सुकरी ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ननद के शपथ ग्रहण के लिए संथाली साड़ी लेकर जा रही हैं.
मुर्मू की बेटी इतिश्री बैंक अधिकारी हैं और उनके पति भी समारोह का हिस्सा होंगे. हालांकि, औपचारिक कार्यक्रम में पीएम मोदी, उपराज्यपाल वेंकैया नायडू समेत कैबिनेट के कई मंत्री और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी खास तौर पर दिल्ली पहुंचे हैं. मुर्मू मूल रूप से ओडिशा की ही रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम दिया आखिरी संबोधन, जानिए क्या रहीं भाषण की अहम बातें
संथाली साड़ी कला और हस्तशिल्प की मिसाल
संथाली साड़ियों की अपनी खासियत होती है और ऋतु कुमार, सब्यसाची जैसे फैशन डिजाइनर तो अपने कई शो सिर्फ ट्राइबल आर्ट को समर्पित कर चुके हैं. संथाली साड़ियों को हस्तशिल्प का उदाहरण माना जाता है. इनकी विशेषता ओडिशा के धागों के साथ बॉर्डर पर किया जाने वाला बारीक काम होता है. बॉर्डर पर लंबी धारियां होती हैं और आम तौर पर ये साड़ियां पीले और सफेद रंगों में मिलती हैं
धागों से यह बुनावट सुनहरे और पीले जैसे रंगो से की जाती है. इन साड़ियों को पहले रोज़मर्रा के कामों में भी इस्तेमाल किया जाता था और तीज-त्योहारों में भी. हालांकि, पिछले कुछ दशक से मशीन और हैंडलूम का कारोबार बढ़ने के बाद इनका प्रचलन पहले जितना नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे CJI रमन्ना, 21 तोपों की दी जाएगी सलामी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण के लिए मायके से आई संथाली साड़ी, जानें इन साड़ियों की खासियत