डीएनए हिंदी: इथियोपिया का नाम आपने सुना भी होगा तो शायद ही कभी इस देश के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की हो. पूर्वी अफ्रीका के इस देश से कई दिलचस्प बातें जुड़ी हैं जो आपको जाननी चाहिए. पहली बात तो ये है कि यहां वक्त दुनिया से 7 साल पीछे चलता है. मसलन पूरी दुनिया में अभी सन् 2022 चल रहा है, लेकिन इथियोपिया में अब भी सन् 2015 ही है. दूसरी और बेहद खास बात ये है कि खेलों की दुनिया में इथियोपिया ने अपनी अलग जगह बनाई है. इस पर यकीन करना कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है कि जिस देश का नाम तक ज्यादातर लोगों ने नहीं सुना वह खेलों के क्षेत्र में कैसे अलग जगह बना रहा है. इस बात का जवाब है - इथियोपिया का डिबाबा परिवार.
क्यों खास है इथियोपिया का डिबाबा परिवार
इथियोपिया का डिबाबा परिवार बीते कई दशकों से महिलाओं की लंबी दूरी की दौड़ से जुड़ी प्रतियोगिताओं में सबसे आगे चल रहा है. यही वजह है कि अक्सर इस परिवार को दुनिया का सबसे तेज परिवार भी कहा जाता है. यह परिवार है तिरुनेश डिबाबा (Tirunesh Dibaba) का. तिरुनेश (Tirunesh) अफ्रीका की सबसे सफल महिला ओलंपिक एथलीट हैं. उनके अलावा डिबाबा परिवार में डेरारतु (Derartu), गेनजेबे (Genzebe), इजेगेहु (Ejegayehu)भी शामिल हैं. ये सभी बहनें दर्जनों ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इनके माता-पिता गुटु टोला और दिबाबा कनेनी का एथलेटिक्स से कोई कनेक्शन नहीं था. फिर भी उन्होंने अपनी बेटियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया और आज उनका परिवार दुनिया में एक खास पहचान रखता है.
ये भी पढ़ें- PV Sindhu Birthday Special: 2 ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु के डांस मूव्स देख रह जाएंगे हैरान
Tirunesh Dibaba
उनका चेहरा बिलकुल किसी मासूम बच्चे की तरह लगता है, मगर उनकी परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. यही वजह है कि उन्हें The Baby Faced Destroyer कहा जाता है. तिरुनेश ने 14 साल की उम्र से प्रोफेशनल एथलीट के तौर पर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उस वक्त उनकी बहन इजेगेहु (Ejegayehu) और डेरारतु (Derartu) एक प्रोफेशनल एथलीट बन चुकी थी. उनसे प्रेरणा लेकर ही तिरुनेश ने आगे का सफर तय किया. अब वह इथियोपिया की ऐसी दिग्गज धाविका बन चुकी हैं जिसने तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. डिबाबा 5000 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्डधारी है और उन्होंने ट्रैक स्पर्धा में पांच विश्व खिताब जीते हैं. उन्होंने विश्व क्रास कंट्री के भी चार खिताब अपने नाम किए हैं. कुल मिलाकर 37 वर्षीय यह एथलीट अब तक 14 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 3 कांस्य पदक जीत चुकी है.
Ejegayehu Dibaba
इजेगेहु डिबाबा परिवार की सबसे बड़ी बहन हैं. अपनी छोटी बहन की तरह ही वह कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. सन् 2011 में शिकागो में आयोजित अपनी पहली ही मैराथन में जीत हासिल कर उन्होंने दुनिया को चौका दिया था. इसके अलावा वह दो वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में दो कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- PV Sindhu ने जीता सिंगापुर ओपन, चीन की Wang Zhi Yi को हराकर अपने नाम किया खिताब
Genzebe Dibaba
गेनजेबे डिबाबा परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. सन् 2016 में रियो ओलंपिक में उन्होंने 1500 मी दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था. वह अब तक 11 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.
Derartu Tulu
डेरारतु टुलु डिबाबा बहनों की कजिन सिस्टर हैं. उनसे प्रेरणा लेकर ही डिबाबा परिवार की बेटियों ने एथलेटिक्स की दुनिया में कदम रखा था. सन् 1992 में आयोजित बार्सिलोना ओलंपिक्स में 10 हजार मीटर दौड़ में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसी के साथ वह ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली अश्वेत अफ्रीकी महिला बनीं.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Leander Paes: एक मात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में जीता है पदक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7 साल पीछे चल रहा है ये देश, मगर यहां रहता है दुनिया का सबसे तेज परिवार