डीएनए हिंदी: देश के युवा वर्ग के लिए रोजगार एक बड़ा सवाल है. हाल ही में Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI) ने अपनी मासिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 5 साल के दौरान देश में 5.81 करोड़ नए EPF अकाउंट खुले हैं. इसका मतलब है कि देश में इतनी नई नौकरियां पैदा हुई हैं. वहीं जारी किया डाटा यह भी बताता है कि अगस्त, 2022 महीने से नई नौकरियां मिलने में कमी आई है, जो दुनिया भर में चल रही आर्थिक मंदी की चर्चा में चिंता जगाता है.
इस फाइनेंशियल ईयर के पहले 5 महीने में मिलीं 53 लाख नौकरी
साल 2017 के सितंबर महीने से सरकार हर महीने लगातार नए Employee Provident Fund (EPF) अकाउंट खुलने का डाटा जारी करती है. EPFO अकाउंट खुलने का मतलब है कि एक नई नौकरी किसी के हिस्से में आ गई है. इस डाटा के हिसाब से पिछले 5 सालों में देश में अब तक कुल नई 5.81 करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं. इस साल अप्रैल से अगस्त 2022 तक 5 महीने में 53 लाख लोगों को नई नौकरियां मिली हैं.
सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 7 महीनों में 85 लाख नौकरियां मिली थीं. साल 2018-19 में 1.39 करोड़ नौकरियां सृजित हुई. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच में नौकरी पैदा होने की रफ्तार में कमी आई और इस साल 1.1 करोड़ लोगों को ही नौकरी मिली. कोविड और लॉकडाउन से प्रभावित साल 2020 में कुल 85 लाख जॉब्स ही मिल पाईं. इससे अगले साल स्थितियां थोड़ी बेहतर हुईं और 1.09 करोड़ लोगों को नई नौकरी मिली.
नई नौकरियां मिलने के हालात सुधरे, लेकिन अभी भी प्री-कोविड लेवल से पीछे
अच्छी खबर है कि देश में पिछले 5 सालों में 5.8 करोड़ लोगों को नौकरी मिली है. वहीं प्रति माह नए EPF अकाउंट खुलने का आंकड़ा देखा जाए तो पता चलता है कि कोविड के दौर में नई नौकरियां मिलने की दर में कमी आई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे यह वापस ट्रैक पर आ रही है. साल 2017 के 7 महीनों में प्रति माह 12 लाख नए EPF अकाउंट खुले थे. अगले साल इस दर में थोड़ी कमी आई, साल 2018-19 में 11.62 लाख अकाउंट प्रति माह खुल पाए.
कोविड से पहले वाले साल यानी 2019-20 में प्रति माह नए अकाउंट खुलने की दर गिरकर 9.2 लाख हो गई. कोविड प्रभावित साल 2020-21 में EPF अकाउंट खुलने की दर 7.12 लाख रह गई. हालांकि इससे अगले साल 2021-22 में नए अकाउंट खुलने की दर में थोड़ा सुधार हुआ, इस साल 9.05 लाख EPF खाते हर माह खोले गए. साल 2022-23 के पहले 5 महीने और बेहतर रहे हैं. अब तक कुल 53 लाख नए खाते खोले जा चुके हैं. इस साल अब तक प्रति माह 10.60 लाख खाते खुले है.
पढ़ें- Elon Musk और पराग अग्रवाल के बीच क्या था विवाद? कब से हुई इसकी शुरुआत, जानें पूरी कहानी
अगस्त महीने में आई नई नौकरियों में कमी
इस साल EPF के अनुसार, अब तक हर महीने औसतन 10.6 लाख नई नौकरियां पैदा हुई हैं, लेकिन इस साल अब तक अगस्त महीने में सिर्फ 9.86 लाख नए EPF अकाउंट खुले हैं. ये पिछले महीने से 1.32 लाख कम है. महीने दर महीने तुलना करने पर नई नौकरियों की संख्या में 11.8% की कमी हुई है.
पढ़ें- हिमाचल चुनाव में मतदान से पहले होंगे मोदी के तूफानी दौरे, जानिए करेंगे 5 दिन में कितनी रैलियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
JOB Data: पांंच साल में मिलीं 5.81 करोड़ नई नौकरियां, कोविड काल के बाद हालात सुधरे लेकिन...