भूमध्य सागर ( Mediterranean Sea). मीलों तक हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी. अफ्रीका से कुछ लोग रबर की नाव लेकर समंदर में इस उम्मीद में उतरे कि उन्हें बेहतर जिंदगी मिल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यूरोप से बहुत पहले, उनकी भूख की वजह से तड़प-तड़पकर मौत हो गई.

मरने वालों में एक-दो नहीं बल्कि कम से कम 60 लोग थे. नाव पर 25 लोग ऐसे भी थे जिन्हें जिंदा बचा लिया गया है. समंदर में रेस्क्यू करने वाली संस्था 'SOS Mediterranean' को जब यह भनक लगी कि लोग मर रहे हैं, तब जाकर लोगों को बचाया जा सका.

SOS मेडिटेरेनियन की ओशन वाइकिंग जहाज जब रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंची तो सन्न रह गई. कई लोग गंभीर रूप से बीमार पड़े थे, कुछ की मौत हो गई थी. 


इसे भी पढ़ें- Electoral Bond वाला लिफाफा वापस क्यों माग रहा चुनाव आयोग? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई


 

कैसे हुई नाव पर सवार लोगों की मौत?
BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में बचे लोग कह रहे हैं कि रबर की जहाजों वाला यह ग्रुप, लीबिया के उत्तरी तट जाविया से बीते शुक्रवार को रवाना हुआ था. जैसे ही तीन दिनों की यात्रा फेल हुई, नाव समंदर में भटकने लगा.

प्रतिकूल मौसम, खाने-पीने की किल्लत और भुखमरी जैसे हालात की वजह से लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बचाव दल का कहना है कि पानी में डूबने से नहीं, भूख और प्यास की वजह से मरे हैं.

 


यह भी पढ़ें- 'मेघा' ने की बारिश, 'फ्यूचर' ने किया मालामाल, इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला इतना पैसा


कैसे रेक्स्यू टीम ने तलाशी नाव?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओशन वाइकिंग जहाज पर सवाल बचाव दल को रबर की नावों का एक दल नजर आया. बचाव दल ने जब दूरबीन से देखा तो पता चला कि इसमें कुछ लोग सवार हैं.

भुखमरी से मरे 60 लोग
इटली के कोस्ट गार्ड्स को मैसेज भेजा गया और इन्हें बचाने की कोशिश की गई. करीब 60 लोगों की जान जा चुकी है. जिन लोगों को बचाया गया है उनकी सेहत बेहद खराब है. लोगों का इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- कौन हैं पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू, जो बने नए चुनाव आयुक्त!


बचाए गए लोगों की सेहत बेहद खराब 
SOS Mediterranean का कहना है कि दो लोगों की सेहत बेहद खराब है, जिन्हें एयरलिफ्ट करके सिसली भेजा गया गया है. 23 लोग अभी बचाव दल के जहाज पर हैं, उन्हें वहीं बेसिक ट्रीटमेंट दी जा रही है. 

ओशन वाइकिंग पर कुल 200 लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग नावों से बचाकर लाया गया है. मरने वाले लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर. 

Url Title
Why Dozens of Migrants Die from Hunger crossing Mediterranean from Libya to Europe
Short Title
समंदर में भूख से मर गए Libya से यूरोप जा रहे 60 यात्री, कैसे हुआ ये हादसा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mediterranean Sea में SOS रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को जिंदा बचाया है.
Caption

Mediterranean Sea में SOS रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को जिंदा बचाया है.

Date updated
Date published
Home Title

समंदर में भूख से मर गए Libya से यूरोप जा रहे 60 यात्री, कैसे हुआ ये हादसा? 
 

Word Count
497
Author Type
Author
SNIPS Summary
कुछ लोग रबर की नाव के जरिए Mediterranean सागर को पार कर रहे थे. जब तक रेस्क्यू टीम उन तक पहुंच पाती, लोग तड़प-तड़पकर दम तोड़ चुके थे.