डीएनए हिंदी: Bihar News- सुरभि आनंद (Surabhi Anand) बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की बेटी हैं, जिनकी शादी बुधवार (15 फरवरी) शाम को पटना में IAS राजहंस सिंह (IAS Rajhans Singh) के साथ होने जा रही है. मुंगेर ही नहीं पूरे बिहार में दबदबा रखने वाले आनंद मोहन ने इस शादी के लिए करीब 15,000 लोगों को न्योता दिया है. इस शादी को बिहार में अब तक हुई सबसे भव्य शादियों में से एक गिना जा रहा है.

पढ़ें- Abdullah Azam Khan की 3 साल में दूसरी बार गई विधायकी, दोबारा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

पहले जानिए कौन हैं सुरभि और कौन हैं राजहंस सिंह

सुरभि बाहुबली पिता होने के अलावा खुद की भी पहचान रखती हैं. वे पेशे से वकील हैं. उनके होने वाले पति राजहंस सिविल सर्वेंट हैं. वे IRTS अधिकारी हैं और भारतीय रेलवे में एक बड़े पद पर तैनात हैं. राजहंस भी मुंगेर के ही मूल निवासी हैं. आनंद मोहन और राजहंस का परिवार आपस में एक-दूसरे को सालों से जानता है. किसान परिवार से संबंध रखने वाले राजहंस सिंह आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के बचपन के दोस्त हैं. उनके परिवार के पास करीब 100 बीघा जमीन है. राजहंस ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई पटना से की थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के NIT दुर्गापुर (National Institute of Technology, Durgapur) से BTech की डिग्री हासिल की थी. 

राजहंस सिंह ने टाटा ग्रुप में नौकरी करते हुए साल 2019 में UPSC एग्जाम क्रैक किया था. तीसरे प्रयास में उनकी 660वीं रैंक आई थी. उन्होंने दिल्ली में रहकर तैयारी करते हुए बिना किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में ट्यूशन लिए ही UPSC एग्जाम क्लियर करके दिखाया था.

पढ़ें- Railway Station Video: रेलवे स्टेशन पर लड़की बना रही थी 'झूमे जो पठान' पर रील, आ गई पुलिस, फिर?

ऐसा भव्य हो रहा है शादी का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद मोहन अपनी बेटी की शादी के जरिए अपने दबदबे का भरपूर प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने शादी को आलीशान बनाने में कसर नहीं छोड़ी है. शादी समारोह पटना के बैरिया इलाके के एक फार्म हाउस में आयोजित होगा, जिसमें करीब 20,000 मेहमान एक समय में शामिल हो सकते हैं. हालांकि आनंद मोहन ने 15,000 लोगों को ही शादी का न्योता भेजा है. फार्म हाउस में एक भव्य आर्टिफिशियल तालाब का निर्माण महज इस शादी समारोह के लिए ही कराया गया है.

खाने के लिए किया जा रहा है ये इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरभि आनंद के वैडिंग रिसेप्शन के लिए 100 से ज्यादा तरह के पकवान परोसे जाएंगे. शादी में आने वाले मांसाहारी खाने के शौकीन लोगों के लिए 50 कुंतल नॉन-वेज फूड का भी इंतजाम किया गया, जिसमें चिकन, मटन और मछली शामिल है. शाकाहारी खाने के विभिन्न पकवानों के अलावा गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ला और अन्य मिठाइयां बनाई जा रही हैं. करीब 30 लाख रसगुल्ले बनाए जाने की जानकारी मिली है.

सगाई में आए थे सीएम नीतीश कुमार

पिछले सोमवार को सुरभि और राजहंस की सगाई हुई थी. इस सगाई समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत बहुत सारी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं. सुरभि ने अपनी शादी से जुड़े हल्दी समारोह की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह येलो ड्रेस पहने हुए हैं और उनके चेहरे व बांहों पर हल्दी पुती हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Who is Surabhi Anand daughter of ex-Bihar MP and strongman Anand Mohan IRTS Rajhans fiance know about her
Short Title
Surabhi Anand कौन हैं और क्या है उनका Bihar के बाहुबली आनंद मोहन से नाता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who Is Surabhi Anand
Caption

Who Is Surabhi Anand

Date updated
Date published
Home Title

Surabhi Anand कौन हैं और क्या है उनका Bihar के बाहुबली आनंद मोहन से नाता, जानिए सबकुछ