डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति को अपने ईर्द-गिर्द नचा रहे नीतीश कुमार की नई सरकार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो उपमुख्यमंत्री बने हैं. विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की कैबिनेट में डिप्टी सीएम का पदाभार संभाले हैं. सम्राट चौधरी को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है, वहीं विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है.
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कहा, 'विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायकों ने जेडीयू के समर्थन से राज्य में एनडीए सरकार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.'
BJP के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद हैं. सूत्रों के मुताबिक नितिन नबीन, शाहनवाज हुसैन, रामप्रीत पासवान और नीरज सिंह को भी नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के आने के बाद से कैसे बदली नीतीश कुमार की राजनीति, कितनी बार मार चुके हैं पलटी?
कौन हैं सम्राट चौधरी?
राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी को मार्च 2023 में बीजेपी ने राज्य प्रमुख बनाया था. सम्राट चौधरी वर्तमान में बीजेपी एमएलसी और विधान परिषद में पार्टी के नेता हैं. बीजेपी ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन का मुकाबला करने के लिए सम्राट चौधरी को अहम जिम्मेदारी दी थी. अब एक बार फिर उनके सामने धुर विरोधी के साथ सरकार में काम करने की चुनौती है. सम्राट चौधरी, अमित शाह के करीबी नेता हैं, यही वजह है कि उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. सम्राट चौधरी ने संजय जायसवाल की जगह ली थी. संजय जायसवाल वैश्य समुदाय से आते हैं, वे ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करते थे.
सम्राट चौधरी साल 2018 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके पिता, शकुनी चौधरी, एक पूर्व सैनिक थे जो राजनेता बने. वह समाजवादी नेता रहे हैं. वह सांसद भी थे और पूर्व मंत्री भी रहे हैं. वे नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव के भी करीबी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar Political Crisis Live:नीतीश कुमार का इस्तीफे के बाद पहला बयान, काम नहीं होने पर हुए अलग
बीजेपी में शामिल होने से पहले सम्राट चौधरी 2014 तक राष्ट्रीय जनता दल के साथ थे और उसके बाद वह जनता दल यूनाइटेड के साथ थे. वे बिहार के ताकतवर समुदाय कोइरी से आते हैं. उन्हें डिप्टी सीएम का पद देकर बीजेपी ने ओबीसी समुदाय को साधने की कोशिश की है. सम्राट चौधरी ने जब से बीजेपी का हाथ थामा है, तब से ही वे कट्टर हिंदू की छवि में नजर आते हैं. वे भगवा पगड़ी और भगवा गमछा पहने हुए नजर आते हैं.
कौन हैं विजय कुमार सिन्हा?
नीतीश कुमार की कैबिनेट में एक और चेहरा चौंकाने वाला है. विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. वह 2010 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. वह 25 नवंबर 2020 से 24 अगस्त 2022 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष थे. अब वह नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम की कमान संभालने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जो बने बिहार के डिप्टी सीएम