डीएनए हिंदी : मोदी सरकार Digital India के जरिए देश को IT का हब बनाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच भारत को लेकर एक रिपोर्ट आई है जो बताती है कि भारत 2021 में Unicorn के मामले में ब्रिटेन से भी आगे निकल चुका है.  ये Unicorn भारत में रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. वहीं भारत को तकनीक से लेकर आर्थिक क्षेत्र तक में मजबूती प्रदान कर रहा है. अब ये सवाल उठता है कि ये Unicorn क्या है और क्यों इनका बढ़ना भारत के लिए सकारात्मक है. 

क्या है Unicorn

ऐसी स्टार्टअप आईटी कंपनियां जिसका वैल्युएशन एक बिलियन डॉलर से ज्यादा होता है और इनकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है तो इन कंपनियों को Unicorn के लिस्ट में डाला जाता है. ये Unicorn कंपनियां लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के साथ रोजगार भी देने में सहायक होती है. यही कारण है कि मोदी सरकार ने 100 Unicorn को भारत में डेवेलप करने का लक्ष्य रखा है. खास बात ये है कि भारत सरकार की मदद से इनकी संख्या तेजी से भी बढ़ रही है. 

ब्रिटेन से आगे निकला भारत

भारत के लिए 2021 Unicorn के लिहाज से बेहतरीन रहा है. हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Research Institute) की तरफ से जारी एक लिस्ट में यूनिकॉर्न कंपनियों का ब्योरा दिया गया है. इसमें भारत का प्रदर्शन अधिक सुधरा है भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं चीन और अमेरिका इस सूची में सबसे आगे हैं. भारत ने इस साल ब्रिटेन से ज्यादा यूनिकॉर्न्स खड़े किए हैं.

भारत के इस साल के Unicorn की बात करें तो इस साल 33 स्टार्टअप कंपनियां एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन के साथ Unicorn का दर्जा पाने में सफल रही हैं. इसके साथ ही भारत में कुल 54 Unicorn स्टार्टअप हो गए हैं. वहीं ब्रिटेन में इस साल 15 नए Unicorn बनने के साथ कुल संख्या 39 पर पहुंची है और अब वो सूची में भारत के पीछे चौथे स्थान पर चला गया है. 

Url Title
what is unicorn india beat briten on this list, became third
Short Title
Unicorn के मुकाबले में ग्लोबल लेवल पर भारत का तीसरा स्थान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
what is unicorn india beat briten on this list, became third
Date updated
Date published