डीएनए हिंदी: कभी-कभी कुछ लोगों के पास बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट्स से प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-approved Loan) को लेकर आपके पास मैसेज या कॉल आता है. बैंक या कोई भी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट्स सिर्फ उन्ही बॉरोअर्स को लोन देना पसंद करते हैं जिनकी लोन चुकाने की क्षमता होती है यानी आर्थिक तौर पर मजबूत होते हैं. वहीं कई बैंक ऐसे भी होते हैं जो लोन देने के लिए बॉरोअर्स का इंतजार नहीं करते हैं और खुद ही कॉल करके लोन ऑफर कर देते हैं. बता दें कि जब बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट्स (Financial Institutes) बॉरोअर्स को लोन देने के लिए खुद संपर्क करते हैं तो इसे प्री-अप्रूव्ड लोन कहते हैं. हालांकि प्री-अप्रूव्ड लोन सुनने में जितना अच्छा लगता है उसपर यह सवाल है कि क्या आपको प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर्स एक्सेप्ट करना चाहिए? आइए इसे समझते हैं.
क्या होता है प्री-अप्रूव्ड लोन (What is Pre-approved Loan)
प्री-अप्रूव्ड लोन को लेकर कई बार लेंडर सहमत होते हैं. बता दें कि प्री-अप्रूव्ड लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और लागू नियमों और शर्तों के तहत दिया जाता है. प्री-अप्रूव्ड लोन के अंतर्गत बैंक अमूमन पहले से ही बॉरोअर की आर्थिक स्थिति के बारे में जानते हैं. बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी कितनी आय है इन सबके बारे में पहले से जानते हैं. हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें रि-पेमेंट कैपिसिटी और आपकी इनकम की स्थिति को सत्यापित करने के लिए लेटेस्ट इनकम प्रूफ (Income Proof), आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ सकती है. उदाहरण के लिए प्री-अप्रूव्ड होम लोन (Pre-approved Home Loan), कार लोन (Car Loan), बाइक लोन (Bike Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) का ऑफर मिल सकता है.
प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर को कैसे चेक करें? (How to check Pre-approved Loan)
बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट्स अमूमन अपने कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन से जुड़े ऑफर ईमेल, कॉल या मैसेज के जरिए भेजते रहते हैं. इसके अलावा कस्टमर किसी लोन एग्रीगेटर के पास ऑनलाइन जाकर भी चेक कर सकते हैं. यहां आपको सभी प्री-अप्रूव्ड लोन से जुड़े ऑफर एक ही जगह पर मिल जाएंगे.
प्री-अप्रूव्ड लोन रिजेक्ट होने की वजह (Reason for rejection of Pre-approved Loan)
प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर होने के बाद भी लेंडर आपके लोन को अस्वीकृत कर सकता है. बता दें कि लोन पाने के लिए बॉरोअर को कुछ डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होते हैं अगर वह तय समय पर मांगे गए किसी भी डॉक्यूमेंट में से कोई एक पेपर नहीं देता है तो ऐसी स्थिति में उसका लोन रिजेक्ट हो सकता है.
प्री-अप्रूव्ड लोन एक्सेप्ट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (Things to keep in mind before accepting a pre-approved loan)
पैसों की जरुरत कभी भी और किसी को भी पड़ सकती है. प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-approved Loan) तभी स्वीकार करें जब आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत हो. कभी भी लोन सेवा का लाभ इसलिए ना लें कि आप उसके पात्र हैं और यह आसानी से आपको मिल रहा है. बता दें कि प्री-अप्रूव्ड लोन पर हर बैंक की अपनी अलग-अलग स्कीम और शर्तें होती हैं. प्री-अप्रूव्ड लोन को तभी स्वीकार करें जब आपको यह किसी अन्य बैंक के ऑफर से बेहतर लगता है.
यह भी पढ़ें:
Govt Job: NHAI में निकली वेकैंसी, ऐसे करें अप्लाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pre-approved loan क्या होता है और कैसे काम करता है?