डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हाई कोर्ट (High Court) के पूर्व चीफ जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी (Narasimha Reddy) के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम को पुलिस ने हिंसा प्रभावित जिले हुगली का दौरा करने से रोक दिया है. पुलिस का कहना है कि इलाके में CRPC की धारा 144 लगाई गई है.

पटना हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी ने कहा है कि सरकार डरी हुई है क्योंकि उन्हें हकीकत के सामने आने का डर सता रहा है. यहां ऐसी स्थिति नहीं है. जांच टीम में शामिल समिति का कहना है कि हुगली के हिंसा प्रभावित इलाकों की जांच कराने से सरकार को डर लग रहा है. 

पटना हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में टीम को शनिवार को भी कोननगर के पास रोक दिया गया था. सेरामपुर और रिशरा का भी दौरा नहीं करने दिया गया था. बीते सप्ताह, रामनवमी के दौरान यहां दंगे भड़के थे. पुलिस के मुताबिक, इलाके में अभी भी निषेधाज्ञा लागू है.

इसे भी पढ़ें- 7 विधायक वाले को राहुल गांधी ने CM बना दिया, गुलाम नबी आजाद ने बताया हिमंत ने क्यों छोड़ दी कांग्रेस

क्या कह रही है पश्चिम बंगाल पुलिस?

पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि हम लोगों को इन इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि निषेधाज्ञा अब भी लागू है. वहीं समिति का कहना है कि उसे हक है दंगों के विषय में जांच करने का.

फैक्ट फाइंडिंग टीम रविवार को हावड़ा जिले के शिबपुर का दौरा कर रही है. इलाकों में हुई घटना को लेकर राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका से मिलने से पहले ही हंगामा भड़का है.

यह भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' के नारों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, MVA के खिलाफ हिंदुत्व कार्ड की तैयारी?

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी की वरिष्ठ नेता लॉकेट चटर्जी को हुगली लोकसभा क्षेत्र में हनुमान जयंती समारोह में शामिल होने के लिए जाने से रोक दिया गया था. लॉकेट चटर्जी प्रदर्शन पर बैठीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने बाहरी कहते हुए आगे बढ़ने से मना कर दिया. 

क्यों फैक्ट फाइंडिंग टीम से डर रही है ममता सरकार?

ममता बनर्जी पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वह तथ्यों को छिपाना चाहती हैं. फैक्ट फाइंडिंग टीम वहां स्थानीय लोगों से बातचीत करके दंगों के भड़कने की तह तक जाना चाहती है. सरकार यह नहीं चाह रही है. सरकार पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुकी है कि दंगे बीजेपी के इशारे पर हुए हैं. बीजेपी, ममता सरकार पर डरने का आरोप लगा रही है.

कैसे रामनवमी पर सुलगी थी हिंसा?

पिछले हफ्ते रामनवमी मनाने के लिए जुलूस निकाले जाने के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसके बाद, हाई कोर्ट ने कोलकाता, हुगली और बैरकपुर के कुछ हिस्सों में केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात करने का आदेश दिया. CRPF को राज्य सरकार की मदद करने के निर्देश कोर्ट की ओर से दिए गए थे. 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अलग-अलग राज्यों में रामनवमी के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था. मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए थे और देश के कुछ हिस्सों में झड़प और आगजनी हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Fact finding Team Stopped From Visiting Violence hit Hooghly District
Short Title
बंगाल दंगों की हकीकत जानने पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम को क्यों रोक रही ममता बनर्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा की जांच पर बवाल. (तस्वीर-PTI)
Caption

पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा की जांच पर बवाल. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

बंगाल दंगों की हकीकत जानने पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम को क्यों रोक रही ममता बनर्जी सरकार?