डीएनए हिंदी: Indian Air Force News- यदि सबकुछ ठीकठाक और भारत सरकार के मनमाफिक रहा. साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने मंजूरी दी तो स्वदेशी फाइटर जेट तेजस (Tejas Fighter Jet) का अगला वर्शन उस कंपनी के इंजन से उड़ान भरेगा, जिसकी बनाई कार में बैठकर केवल राजा-महाराजा ही चल सकते थे. यह कंपनी है रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce), जिसने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 'मेक इन इंडिया' के तहत नया फाइटर जेट इंजन डेवलप करने का ऑफर भारत सरकार को दिया है. इसे भारत के 5वीं पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम (AMCA Programme) के लिए बहुत बढ़िया खबर माना जा रहा है. खास बात ये है कि इस इंजन को तैयार करने में भले ही रॉल्स-रॉयस अपना तकनीकी योगदान देगा, लेकिन इस इंजन पर बौद्धिक अधिकार (Intellectual Property) भारत को ही रहेगा यानी यह इंजन स्वदेशी ही कहलाएगा.
यूरोजेट EJ200 जैसा नहीं होगा नया इंजन
रॉल्स-रॉयस ने भारत के साथ मिलकर जो फाइटर जेट इंजन तैयार करने की हामी भरी है, वो यूरोजेट EJ200 (Eurojet EJ 200) इंजन पर आधारित नहीं होगा. यूरोजेट EJ200 लो-बायपास टर्बोफैन इंजन है, जो यूरोफाइटर टाइफून (Eurofighter Typhoon) जेट विमान में पॉवरप्लांट के तौर पर यूज किया जाता है. इस इंजन को रॉल्स-रॉयस ने मल्टी-नेशनल इंजन मेन्युफेक्चरिंग कंसोर्टियम के तहत तीन अन्य कंपनियों के साथ मिलकर बनाया था. Firstpost की रिपोर्ट के मुताबिक, EJ200 इंजन का उपयोग भी भारत के 5वीं पीढ़ी के AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) प्रोग्राम के लिए 110-120kN क्लास इंजन तैयार कने में हो सकता है, लेकिन ऐसी स्थिति में उस इंजन का बौद्धिक अधिकार EuroJet Turbo GmbH के पास रहेंगे. इसके उलट रॉल्स-रॉयस के साथ इंजन तैयार करने पर यह भारतीय इंजन कहलाएगा.
रॉल्स-रॉयस भी नहीं चाहती अन्य कंपनियों की भागीदारी
रॉल्स-रॉयस भी भारत के लिए इंजन तैयार करने में Avio, Industria de Turbo Propulsores (ITP), और MTU Aero Engines कंपनियों के साथ भागीदारी नहीं करनी चाहती है. इसी कारण उसने भारत को नए डिजाइन का प्रस्ताव भेजा है. दूसरे प्रस्ताव में BAE सिस्टम्स और रॉल्स-रॉयस ने भारत को ग्लोबल कॉम्बेट एयर प्रोजेक्ट से जुड़ने का भी ऑफर दिया है, जिसमें वे छठी पीढ़ी का एडवांस फाइटर जेट बनाने में इटली और जापान के साथ मिलकर काम करने की सोच रही हैं.
नए इंजन की होंगी ये खूबियां
रॉल्स-रॉयस के साथ नए जेट इंजन प्रोग्राम में भारत को कटिंग-एज इंजन टेक्नोलॉजी से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो उसके AMCA प्रोग्राम में काम आ सकती है. इस टेक्नोलॉजी में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन, इलेक्ट्रिक पॉवर जनरेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी और इंटेलिजेंट पॉवर मैनेजमेंट जैसी खूबियां शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tejas Advance Fighter Jet प्रोजेक्ट को मिलेंगे 'नए पंख', राजा-महाराजाओं की कार के इंजन से भरेगा उड़ान