Seema Haider Daughter Citizenship: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है. ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते नोएडा के सचिन मीणा के साथ प्यार की पींगे लगा बैठी सीमा हैदर पाकिस्तान से घर छोड़कर भारत भाग आई थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से सीमा फलांगकर भारत आ गई थी. यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव निवासी सचिन मीणा से शादी कर ली थी. दोनों का प्यार लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया रहा है. अब सीमा हैदर ने पांचवे बच्चे को जन्म दिया है. सचिन मीणा से शादी के बाद दोनों के प्यार की निशानी के तौर पर बेटी दुनिया में आई है, जिसकी बधाई दोनों को जमकर मिल रही है. बधाई के इन संदेशों के बीच सीमा और सचिन के सामने एक ऐसा सवाल खड़ा हो गया है, जिसका जवाब देना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. दरअसल यह सवाल है सचिन-सीमा की बेटी की नागरिकता का. दोनों की बेटी भारतीय नागरिक कहलाएगी या पाकिस्तान की नागरिक कही जाएगी? चलिए इस सवाल का जवाब समझने की कोशिश करते हैं.
पहले जान लीजिए क्या कहता है ऐसे बच्चे के लिए हमारा नागरिकता कानून
- भारतीय नागरिकता कानून में हमारी सरजमीं पर जन्म लेने वाले हर बच्चे की नागरिकता स्पष्ट की गई है. इसके प्रावधानों में किसी बच्चे के जन्म लेने पर उसकी नागरिकता निम्न आधार पर तय होती है-
- भारत में जन्म लेने वाला हर वो बच्चा भारतीय नागरिक है, जिसके मां-बाप भारतीय नागरिक हैं.
- बच्चे के बाप या मां में से कोई एक विदेशी है तो भी उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी, लेकिन एक शर्त है.
- धारा 3C (ii) में स्पष्ट है कि बच्चे के मां-बाप में से जो भी विदेशी हो, उसके पास बच्चे के जन्म के समय वैध वीजा व पासपोर्ट होना चाहिए.
- यदि बच्चे की विदेशी मां या बाप वैध तरीके से भारत नहीं आया है तो ऐसे जोड़े से जन्मे बच्चे को भारतीय नागरिक नहीं माना जाएगा.
सीमा-सचिन की बेटी के मामले में क्या है स्थिति?
सीमा और सचिन की बेटी के मामले में फिलहाल सीमा हैदर भारत में वैध तरीके से आई हुई नहीं है. सीमा को अब तक भारतीय नागरिकता भी नहीं मिली है. सीमा हैदर मई, 2023 में अपने चार बच्चे लेकर अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. वह पाकिस्तान से नेपाल पहुंचकर, वहां से बिना किसी वैध वीजा या वैध पासपोर्ट के फर्जी भारतीय आधार कार्ड के जरिये बॉर्डर पार करके नोएडा पहुंची थी. फिलहाल उसके भारत में अवैध घुसपैठ करने का मामला अदालत में लंबित है, जिसमें सीमा को जमानत पर रिहाई मिली हुई है. सीमा की यह गलती ही उसकी बेटी के भारतीय नागरिक बनने की राह में रोड़ा बन सकती है, क्योंकि इसके चलते सीमा भारतीय नागरिकता कानून (Indian Citizenship Rule) को पूरा नहीं करती है.
लीगल एक्सपर्ट्स की क्या है राय
यदि सीमा हैदर वाले मामले में लीगल एक्सपर्ट्स के नजरिये से देखा जाए तो भी उनकी बेटी को भारतीय नागरिकता मिलना मुश्किल है. हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रुद्र विक्रम सिंह का कहना है कि सीमा के वैधानिक तौर पर भारत में रहने की बात साबित होने तक सीमा और सचिन के बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती है. हालांकि कोर्ट में सीमा के अवैध घुसपैठ के मुकदमे में उसके वकील एपी सिंह कहते हैं कि सीमा और सचिन की बेटी भारतीय नागरिक है. इसके लिए वे वही तर्क देते हैं, जो उन्होंने कोर्ट के सामने भी रखा है. दरअसल एपी सिंह का कहना है कि सीमा और सचिन ने नेपाल में शादी कर ली थी. इसके बाद सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई है. इस हिसाब से सीमा भारतीय नागरिक है. हालांकि यह बात अभी तक अदालत ने नहीं मानी है. यदि अदालत एपी सिंह का यह तर्क मान लेती है तो सचिन और सीमा की बेटी भारतीय नागरिक बन जाएगी वरना उसे भी अवैध घुसपैठिया ही माना जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'हिन्दुस्तानी' होगी या 'पाकिस्तानी', जान लीजिए Seema Haider Sachin Meena की बेटी किस देश की होगी और क्यों