डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी यात्राओं में से एक है. अमेरिका में उनकी मेजबानी जिल बाइडेन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया नाप ली है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 से ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं. उनकी विदेश यात्राओं का उद्देश्य भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना, निवेश आकर्षित करना और भारत की स्थिति को वैश्विक पटल पर रखना है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने किन देशों का किया है दौरा? 

www.pmindia.gov.in की वेबसाइट के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक 70 यात्राएं की हैं. उन्होंने 9 साल में 124 व्यक्तिगत यात्राएं भी की हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर कई आयोजनों में हिस्सा लिया, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अहम बैठकों की अध्यक्षता भी की. उनकी हर यात्रा सुर्खियों में रही. 

इसे भी पढ़ें- Most Peaceful India: मोदी राज में देश बना 50 साल में सबसे शांतिपूर्ण, जानिए क्या कह रहा है NCRB का डाटा

पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी पहली बार भूटान दौरे पर गए थे. इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच मैत्रिपूर्ण संबंध को और मजबूत कर दिया. WION की रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने जलविद्युत परियोजना के लिए आपसी रजामंदी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन किया और 600MW खोलोंगचू पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी.

नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर हुआ खर्च

pmindia.gov.in के मुताबिक पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में खर्च होने वाली रकम भी बड़ी है. 15 जून 2014 से लेकर 15 नवंबर 2019 के बीच पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर जमकर खर्च किया गया.

1. यूएसए (21 सितंबर - 28 सितंबर, 2019): 23,27,09,000 रुपये.
2. ब्राजील (13 जुलाई - 17 जुलाई, 2014): 20,35,48,000 रुपये.
3. फ्रांस, जर्मनी और कनाडा (9 अप्रैल - 17 अप्रैल, 2015): 31,25,78,000 रुपये.
4. म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी (11 नवंबर - 20 नवंबर, 2014): 22,58,65,000 रुपये.
5. आयरलैंड और यूएसए (23 सितंबर - 29 सितंबर, 2015): 18,46,95,000 रुपये.

मई 2014 और नवंबर 2019 के बीच कुल खर्च INR 3,59,04,52,763 या लगभग 43 मिलियन डॉलर (USD 43,696,215) है.

इसे भी पढ़ें- Biporjoy Cyclone Live: दस्तक देने लगा बिपरजॉय चक्रवात, NDRF तैनात, स्टैंडबाय पर है सेना, कई उड़ानें रद्द

अमेरिका में नरेंद्र मोदी

आज तक, नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधान मंत्री के रूप में छह बार संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा किया है. लगातार यात्राओं के बावजूद 21 जून से 24 जून तक होने वाली यात्रा बेहद अहम है. पीएम मोदी ने कई बार अमेरिका की यात्रा की है, जिसे राजकीय यात्रा नहीं मानी गई है. राजनयिक प्रोटोकॉल के मुताबिक राजकीय यात्रा सर्वोच्च रैंक वाली यात्रा होती है. 

इंस्टीट्यूट ऑफ न्यू यूरोप के अनुसार, भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने 60 देशों में 109 विदेश यात्राएं की हैं. सबसे अधिक बार, वह 6 बार अमेरिका गए हैं, चीन, फ्रांस और रूस वह 5-5 बार गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi five foreign visits with the highest recorded expenses
Short Title
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वो पांच विदेश दौरे, जिनमें खर्च हुआ सबसे ज्यादा पैस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian PM Narendra Modi's foreign visits in numbers.
Caption

Indian PM Narendra Modi's foreign visits in numbers.

Date updated
Date published
Home Title

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वो पांच विदेश दौरे, जिनमें खर्च हुआ सबसे ज्यादा पैसा