डीएनए हिंदी: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जा रहा है. नार्को टेस्ट के बाद उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धा का मामला सुलझ जाएगा और पुलिस को सारे सबूत मिल जाएंगे. क्योंकि आरोपी आफताब पुलिस पूछताछ में सही जवाब नहीं दे रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई अपराधी सच को छुपाने के लिए बार-बार अपना बयान बदल रहा हो. इससे पहले भी निठारी कांड, आरुषि मर्डर केस समेत कई संगीन अपराधों में आरोपी सच को छुपाते नजर आए थे. ऐसे में पुलिस को सच को सामने लाने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराना पड़ा था. आइये सबसे पहले जानते हैं कि नार्को टेस्ट होता क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

नार्को टेस्ट (Narco Test) को ट्रुथ सीरम के रूप में भी जाना जाता है. नार्को ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है एनेस्थीसिया. नार्को एनालिसिस का उपयोग मनोचिकित्सा की एक ऐसी तकनीक के लिए होता था, जिसमें साइकोट्रोपिक दवाओं (खासकर बार्बिटुरेट्स) का उपयोग किया जाता था. इसको तब कराया जाता है जब कोई अपराधी सच को छुपाने के लिए बार-बार अपने बयान को बदल रहा हो. कोर्ट की अनुमित के बाद ही इस टेस्ट की इजाजत होती है.  इस टेस्‍ट में एक दवा सोडियम पेंटोथल(sodium pentothal), स्कोपोलामिन (scopolamine) और सोडियम एमिटल (Sodium Amytal) को मनुष्य के शरीर में इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-  Shraddha Murder Case: आफताब को अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, थोड़ी देर में होगा नार्को टेस्ट

यह दवा नस के जरिए थोड़ी देर बाद मनुष्य के खून में फैल जाती है और वह हिप्नोटिक ट्रान्स की हालत में चला जाता है. इससे उसकी झिझक या झूठ बोलने की प्रवृत्ति कम हो जाती है. ऐसे में वह बेझिझक होकर उन सब बातों जवाब दे देता है, जिनका जवाब उसके होशोहवास में रहने पर देने की संभावना ना के बराबर होती है. इससे जांच एजेंसियों को वे जानकारियां भी मिल जाती हैं, जो सबूत नहीं होने के कारण नहीं मिल पाती हैं.

ये भी पढ़ें- कई लड़कियों से संबंध... हत्या कर जंगल में फेंका शव, आफताब ने पूछताछ में कबूला सच

भारत में पहली बार कब हुआ नार्को टेस्ट?

  • भारत में सबसे पहले नार्को टेस्ट 2002 के गोधरा कांड में किया गया था. इस हत्याकांड में आरोपी कासिम अब्दुल सत्तार, बिलाल हाजी, अब्दुल रज्जाक, अनवर मोहम्मद और इरफान सिराज पर नार्को टेस्ट किया गया था. 
  • 2006 में निठारी कांड में सीबीआई ने आरोपी मनिंदर कोली का नार्को टेस्ट कराया था. इस मामले में CBI को नार्को टेस्ट से काफी लीड मिली थी. इस मामले में दूसरे आरोपी सुरेंद्र कोली को गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट 14 बार फांसी की सजा सुना चुकी है.
  • 2007 में हैदराबाद में हुए दो बम धमाकों के आरोपितों अब्दुल कलीम और इमरान खान का भी नार्को टेस्ट किया गया था. इन धमाकों में 42 लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस दौरान आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए थे. बाद कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
  •  
  • 2008 में नोएड़ा में हुए आरुषि तलवार मर्डर केस में आरुषि के पिता राजेश तलवार के सहायक कृष्णा का नार्को टेस्ट कराया गया था. इसके बाद इस केस का पूरा एंगल ही बदल गया था. पुलिस को जांच में पता चला था कि आरुषी और नौकर हेमराज दोनों की हत्या राजेश तलावर और उनकी पत्नी नूपुर तलवार ने ही की थी. जिसके आधार पर कोर्ट ने दंपत्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
  • मुंबई में 26/11 का आंतकवादी हमला करने वाले अजमल कसाब का भी नार्को टेस्ट हुआ था. इस दौरान अजमल ने खुलासा किया था कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वहीं से उसे हमले की ट्रेनिंग दी गई थी. अजमल को फांसी की सजा सुनाई गई थी.

नार्को टेस्ट कौन करता है? 
नार्को टेस्ट को फॉरेंसिक एक्सपर्ट, जांच अधिकारी, डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक एक टीम मिलकर करती है. इस दौरान सुस्त अवस्था में सोच रहे व्यक्ति से सवाल किए जाते हैं. जिनका वह सही जवाब देता है. ट्रुथ ड्रग देने के बाद एक्सपर्ट की टीम पहले यह जानने की कोशिश की करती है कि इंजेक्शन सही से काम कर रहा है या नहीं. इसके लिए उस व्यक्ति से पहले आसान सवाल पूछे जाते हैं, जैसे उसका नाम क्या है, उसका, परिवार आदि. इसके बाद उसके व्यवसाय के बारे में पूछा जाता है. जैसे अगर वह वकील है तो उससे पूछा जाएगा कि आप डॉक्टर हो. इससे यह पता चल जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ. फिर उससे उस घटना से जुड़े सवाल किए जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Narco test first time in India shraddha murder case aftab know everything about test process
Short Title
भारत में पहली बार कब हुआ नार्को टेस्ट? आफताब से पहले ये अपराधी उगल चुके हैं राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narco Test
Caption

Narco Test

Date updated
Date published
Home Title

भारत में पहली बार कब हुआ था नार्को टेस्ट? आफताब से पहले ये अपराधी उगल चुके हैं राज