डीएनए हिंदी: मंकीपॉक्स (Monkeypox) का कहर दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल गया है. लगातार फैल रहे मंकीपॉक्स वायरस के प्रसार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चिंता जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Global Health Emergency) घोषित किया है.

WHO ने आशंका जताई है कि अमेरिका समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स के मामले और बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Health Experts) इस चिंता में हैं कि क्या मंकीपॉक्स संक्रमण, कोविड महामारी (Covid Pandemic) से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है? आइए समझते हैं.

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनय मिश्र ने कहा है कि मंकीपॉक्स और कोविड महामारी की प्रकृति में ही अंतर है. मंकीपॉक्स महामारी नहीं है और कोविड संक्रमण ने लाखों लोगों की जान ली है. मंकीपॉक्स, भी विषाणु जनित रोग है लेकिन इसे बेहद संक्रामक वायरस (Highly Infectious Diseases) की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. 

Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज, जानें लक्षण और बचाव

मंकीपॉक्स.

मंकीपॉक्स मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीकी देशों की स्थानिक बीमारी है. WHO के मुताबिक उष्णकटिबन्धीय वर्षावन क्षेत्रों में मंकीपॉक्स के मामले देखे जाते रहे हैं. चिंता की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से दुनिया के कई हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

क्या कोविड से खतरनाक है मंकीपॉक्स?

ओटागो यूनिवर्सिटी (Otago University) के बायो-केमेस्ट्री के प्रोफेसर कर्ट क्रूस (Kurt Krause) ने के मुताबिक मंकीपॉक्स कोविड की तरह खतरनाक नहीं है. स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि देश मंकीपॉक्स संकट पर नजर रखें जिससे इसका फैलाव व्यापक स्तर पर न होने पाए. 

Tomato Flu Kerala: क्या होता है टोमैटो फीवर, केरल के बच्चे क्यों हो रहे इसके शिकार?

प्रोफेसर कर्ट क्रूस का कहना है कि मंकीपॉक्स लगभग स्मॉलपॉक्स या चिकेनपॉक्स की तरह ही है. मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज जल्द ठीक हो सकते हैं. यह बहुत तेजी से नहीं फैलता है हालांकि एक क्षेत्र विशेष के लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं. यह एक शख्स से दूसरे शख्स में तेजी से नहीं फैलता है. 

मंकीपॉक्स.

कोविड से होने वाली मौतों की तुलना अगर मंकीपॉक्स से की जाए तो इससे होने वाली मृत्युदर 1 फीसदी है. कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े 6, 7 या 8 फीसदी से भी ज्यादा रिपोर्ट किए गए हैं. ऐसे में अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक मंकीपॉक्स कोविड से ज्यादा खतरनाक नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित हुए शख्स को आइसोलेट कर दिया जाना चाहिए, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका कम से कम हो.

क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण?

यूरोपीय क्षेत्र में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूगे  के मुताबिक आमतौर पर इस रोग में, बुखार, त्वचा पर दाने और लिम्फ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण सामने आते हैं. कई बार शरीर में दर्द और त्वचा पर फोड़े निकल आते हैं. शरीर पर लाल-लाल चकत्ते भी पड़ जाते हैं. ज्यादातर मामलों में संक्रमित मरीज बिना किसी उपचार के ठीक हो जाते हैं.

Monkeypox : जानिए क्या है यह बीमारी और किन लक्षणों से इसे पहचाना जा सकता है?

किन मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?

डॉक्टर हैंस क्लूगे के मुताबिक मंकीपॉक्स के अधिकांश मामलों में संक्रमित बिना किसी उपचार के कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाते हैं लेकिन यह बीमारी और भी गम्भीर हो सकती है. कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उनके लिए यह बीमारी खतरनाक साबित हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Monkeypox dangerous than Covid-19 fact check higher fatality rate claims expert
Short Title
क्या कोरोना का बाप होता है मंकीपॉक्स, क्या होते हैं इसके लक्षण?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत
Caption

मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत

Date updated
Date published
Home Title

कोरोना से भी खतरनाक है मंकीपॉक्स, जानें क्या हैं इसके लक्षण