डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. कांग्रेस नेताओं ने जब-जब पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है, तब-तब पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हैं.

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा, 'पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मारे जाएंगे.'

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को दावा किया है कि यह कर्नाटक चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. तेजस्वी सूर्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से दिए गए बयान पर जमकर ट्रोल किया है.

इसे भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: 'जहरीले सांप की तरह हैं PM मोदी' मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में दिया विवादित बयान

क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर लिया सेल्फ गोल?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा बयान देकर सेल्फ गोल ही किया है. कांग्रेस का हर विवादित बयान बीजेपी के लिए फायदे का सौदा होता है. चौकीदार चोर है से लेकर अडानी-अंबानी मुद्दे तक जब भी कांग्रेस ने ऐसे बयान दिए हैं, बीजेपी को चुनावी फायदा मिल जाता है.

यह चुनाव के लिए टर्निंग पॉइंट् साबित हो सकता है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कहा जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी पर बढ़त बना चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमलों के बाद कांग्रेस को कभी फायदा नहीं हुआ.

कब-कब BJP पर दिए गए बयानों ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल?

1. 2007 में गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को बीजेपी पर बढ़त हासिल थी.तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और 2002 के गोधरा दंगों के संदर्भ में उन्हें मौत के सौदागर कहा. मोदी ने इसका फायदा उठाया और बीजेपी गुजरात में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई.

2. मोदी 2014 के आम चुनाव के लिए BJP के अभियान का नेतृत्व कर रहे थे, जब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने उनके खिलाफ 'चाय वाला' शब्द का इस्तेमाल किया. BJP ने'चाय पे चर्चा' अभियान चलाकर मुनाफा ले लिया. बीजेपी 2014 से ही सत्ता में है.

3. 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मणिशंकर अय्ययर ने पीएम मोदी को नीच आदमी कह दिया. मोदी ने अय्यर की टिप्पणी को जातिवादी गाली में बदल दिया. बीजेपी के पक्ष में सहानुभूति की लहर फैली, चुनाव बीजेपी जीती.

4. 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है का नारा दिया. बीजेपी ने मैं भी चौकीदार का नारा दिया. कांग्रेस का घाटा हुआ. 

5. गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पीएम मोदी के खिलाफ पहली टिप्पणी नहीं थी. वह 2022 में पीएम मोदी को रावण भी कह चुके हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों में इसका असर दिखा.

इसे भी पढ़ें- सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में जारी है जिरह, जानें पक्ष-विपक्ष के साथ क्या है सरकार की राय

कांग्रेस से हो गई है बड़ी चुनावी गलती

कर्नाटक में पीएम मोदी को चुनावी घाटा हो सकता है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'यह कर्नाटक चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा. यहां के लोग किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियों को स्वीकार नहीं करते हैं, अकेले हमारे सबसे प्यारे पीएम को छोड़ दें. बस इंतजार करें और देखें कि 10 मई को कांग्रेस के ताबूत पर आखिरी कील कैसे ठोकी जाएगी.' कांग्रेस अध्यक्ष भले ही माफी मांग चुके हैं लेकिन यह चूक उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mallikarjun Kharge Remarks poisonous snake jibe at PM Modi might come back to bite Congress
Short Title
'हत्यारा, चोर से लेकर सांप' तक, पीएम मोदी के खिलाफ हर बयान ने बढ़ाई है कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published
Home Title

'हत्यारा, चोर से लेकर सांप' तक, पीएम मोदी के खिलाफ बयान देकर फंसती है कांग्रेस, कैसे चूक गए मल्लिकार्जुन खड़गे?