डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है. शहर के कई इलाकों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 144 लागू की गई है. पुलिस लोगों को शहर में इकट्ठा होने से रोक रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मोनिका राउत ने बताया कि संवेदनशील ओल्ड सिटी इलाके में शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई झड़प में दो-तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की आशंका है. 

क्यों भड़की है अकोला में हिंसा?

ASP मोनिका राउत ने कहा है कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इस दौरान कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और हालात काबू किए. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से यह बवाल हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Karnataka Results 2023: कर्नाटक में काउंटिंग पर 'नाटक,' BJP के हारे प्रत्याशी ने निकाल ली सीट, जानिए कैसे

घटना पर देवेंद्र फडणवीस की है नजर

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं. फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. 

शहर के कई इलाकों में धारा 144 लागू

जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया. मोनिका राउत ने बताया कि घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

इसे भी पढ़ें- डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, कौन संभालेगा कर्नाटक की कमान? विधायक दल की बैठक में आज लगेगी मुहर

अकोला में 1,000 जवान तैनात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है. राउत ने नागरिकों से अपील की कि वे घबराए नहीं और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Akola Violence Section 144 imposed in area after clashes erupt between two groups
Short Title
Maharashtra के अकोला में भड़की हिंसा, पथराव-आगजनी के बाद धारा 144 लागू, क्या है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा.
Caption

महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा.

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र के अकोला में भड़की हिंसा, पथराव-आगजनी के बाद धारा 144 लागू, क्या है बवाल की वजह?