उत्तर प्रदेश (UP) में जातीय समीकरण साधे बिना राजनीति कर पाना कठिन काम है. बहुजन समाज पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी (SP) तक, इससे बचे नहीं हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि बसपा दलित राजनीति करती है, सपा मुस्लिम और यादव समीकरण साधती है और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरे तरीके से जातीय समीकरण साध रही है.
बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को अपने खेमे में मिला लिया है. बीजेपी ने सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर को ही मंत्री पद दे दिया है. वहीं रालोद के एक विधायक की भी मोदी कैबिनेट में एंट्री हो गई है.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2024: किसान आज पहुंचेंगे दिल्ली, बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती, देखकर निकलें घर से
ओपी राजभर, असर 16 लोकसभा सीटों पर
यूपी में राजभर और पिछड़े वर्गों की राजनीति के ओपी राजभर मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. यूपी की राजनीति में राजभर वोटरों की संख्या करीब 4 फीसदी है. पूर्वांचल के करीब 18 जिलों में राजभर जाति के लोग रहते हैं. ओपी राजभर करीब 16 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मजबूत बढ़त दिला सकते हैं.
बीजेपी ने साध लिया जाट समीकरण
राष्ट्रीय लोकदल मुख्य रूप से जाटों की पार्टी कही जाती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभुत्व रखने वाली इस पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए परेशानियां खड़ी की थीं.
अब भारतीय जनता पार्टी ने रालोद के एक विधायक को भी कैबिनेट पद दे दिया है. यूपी में जाट आबादी महज 2 फीसदी है. रालोद की ओर से अनिल कुमार को मंत्रि पद दिया गया है. जाट प्रभावशाली समुदाय है, जिसका असर दूसरी जातियों पर भी है.
ब्राह्मण वोटरों को कैसे साध रही बीजेपी
सुनील शर्मा को भी बीजेपी ने योगी कैबिनेट में शामिल किया है. लोकसभा चुनावों में ब्राह्मण वोटरों को साधने की कोशिश की यह बानगी भर है. पश्चिमी यूपी में इसका असर देखने को मिल सकता है. वे गाजियाबाद की साहबिबाबाद सीट से आते हैं.
दारा सिंह चौहान को भी मिला मंत्रि पद
योगी कैबिनेट में दारा सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है. वे सपा से बीजेपी में आए हैं. बीजेपी ने उन्हें पहले एमएलसी बनाया और अब मंत्री पद दे चुकी है. वे जाति से लोनिया है. यूपी में लोनिया जाति के बड़े चेहरों में उनकी गिनती होती है. यूपी में हुई जातीय गोलबंदी बीजेपी की राजनीति आसान कर सकती है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
UP में कैसे जातीय समीकरण साध रही BJP? जानिए योगी-मोदी का मास्टर प्लान