डीएनए हिंदी: भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की ताकत बढ़ने जा रही है. IAF ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरी तरह स्वदेश में बने लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर HAL रुद्र (HAL Rudra) की पहली स्क्वॉड्रन को अपने बेड़े में शामिल करने की हरी झंडी दे दी है.

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने बनाए 10 रुद्र हेलिकॉप्टर की फ्लीट 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे (Airforce Day) के मौके पर वायुसेना को सौंपेगी, जिन्हें राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया जाएगा.

पढ़ें- भारत के पास हैं कितने Chinook helicopter, क्या हैं क्षमताएं, क्यों है सेना के लिए खास?

कैसा है गेमचेंजर बताया जा रहा रुद्र चॉपर

  • 2 पायलट वाला हल्का हेलिकॉप्टर है रुद्र
  • 2 इंजन लगे हैं इस चॉपर में गति के लिए
  • 15.8 मीटर लंबा रुद्र 4.9 मीटर चौड़ा है
  • 5,500 किग्रा है इसका अधिकतम टेकऑफ वजन
  • 2,600 किग्रा वजन का पेलोड ले जा सकता है
  • 08 हेलिना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल होती हैं रुद्र पर
  • 04 MBDA एयर टू एयर शॉर्ट रेंज मिसाइल भी होती हैं
  • 04 रॉकेट भी MBDA की जगह लगाए जा सकते हैं इस पर
  • 750 गोलियां प्रति मिनट दागती है इसकी ऑटोमैटिक मशीनगन
  • 2000 मीटर की दूरी तक है इसकी 20mm मशीनगन की रेंज
  • 270 किमी/घंटा की गति पर लगातार उड़ान भर सकता है
  • 300 किमी/घंटा तक हो सकती है छोटी उड़ान में गति
  • 660 किलोमीटर या लगातार 3 घंटे तक उड़ान भर सकता है
  • 20,000 फीट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता है इस चॉपर की

पढ़ें- भारतीय नेवी को 2 दिन बाद मिलेगा पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, क्यों 'उधार' के विमानों से सजेगा

कैसा है रुद्र का सेंसर सिस्टम और इंजन

रुद्र हेलिकॉप्टर को सेना के पास पहले मौजूद रहे LCH ध्रुव हेलिकॉप्टर (Dhurva Helicopter) की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है. इस हेलिकॉप्टर में RWS-300 रडार वार्निंग सेंसर, MAW-300 मिसाइल वार्निंग सेंसर और LWS-310 लेजर वार्निंग सेंसर लगाए गए हैं, जिनसे यह दुश्मन के हमले से सफल बचाव करने के साथ ही उसे कहीं भी खोज निकालने में सक्षम हैं.

इस चॉपर की खासियत इसका फास्ट ऑपरेशन है, जो इसमें लगे इंजन की मदद से संभव हो पाता है. इस चॉपर में दो टर्बोमेका आर्डिडन 1एच1 (शक्ति) टर्बोशॉफ्ट इंजन लगाए गए हैं, जो लगातार अधिकतम 1,067 किलोवाट पॉवर जनरेट करते हैं. 

पढ़ें- Chinook Helicopter: अमेरिकी सेना ने अपने बेड़े के उड़ान भरने पर लगाई रोक, भारत ने मांगी जानकारी

95 रुद्र खरीद रही है भारतीय सेना, पहाड़ों में होंगे तैनात

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारतीय सेना ने 95 LCH रुद्र खरीदने की प्लानिंग की हुई है. इन LCH को 7 यूनिट बनाकर पहाड़ी इलाकों में तैनात किया जाना है. इस साल मार्च में केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने LCH के 15 लिमिटेड सीरीज प्रॉडक्शन (LSP) वर्शन खरीदने की मंजूरी दी थी. इनमें से 5 LCH की स्क्वॉड्रन इस साल जून में ही भारतीय थल सेना में शामिल हो चुकी है, जबकि 10 LCH अब वायुसेना को मिलने जा रहे हैं.

पढ़ें- 'Romeo' ने बढ़ाई भारतीय नौसेना की ताकत, जानें क्यों गेमचेंजर कहे जा रहे हैं ये हेलीकॉप्टर

2013 में मिला था सेना को पहला LCH रुद्र

भले ही LCH रुद्र को इस साल ऑफिशियल तरीके से भारतीय सेना का हिस्सा बनाया जा रहा है, लेकिन वास्तव में पहला LCH रुद्र साल 2013 में ही भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया था. हालांकि इसके बाद से रुद्र को और भी ज्यादा आधुनिक व खतरनाक बनाया जा चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News defence updates Indian Airforce get indigenous helicopter Rudra know design capacity engine
Short Title
वायुसेना को मिलेगा स्वदेशी हेलिकॉप्टर रुद्र, जानिए कैसा और कितना खतरनाक है ये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
HAL RUDRA
Date updated
Date published
Home Title

वायुसेना को मिलेगा स्वदेशी हेलिकॉप्टर रुद्र, जानिए कितना खतरनाक है ये