डीएनए हिंदी: वॉशिगंटन में भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता की शुरुआत हो चुकी है. इस वार्ता के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह औऱ विदेश मंत्री एस.जयशंकर वॉशिगंटन पहुंच चुके हैं. ऐसे में जानना दिलचस्प है कि आखिर 2+2 वार्ता  होती क्या है. बता दें कि अब तक तीन बार भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता हो चुकी है. यह चौथे दौर की वार्ता है. 

क्या होती है 2+2 वार्ता
टू प्लस टू वार्ता में दो देशों के दो-दो मंत्री भाग लेते हैं. यही वजह है कि दो देशों के शीर्ष मंत्रियों और उनके समकक्षों के बीच होने वाली वार्ता को टू प्लस टू वार्ता का नाम दिया गया है. इस तरह की वार्ता की शुरुआत जापान से हुई थी.इसके बाद दुनिया भर के कई देशों ने बातचीत के इस तरीके को अपनाया. दो देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए उच्च स्तरीय बातचीत के लिए इस तरह की वार्ता काफी मददगार मानी जाती है. 

यह भी पढ़ेंक्या अब बदलेगा Sultanpur का नाम? BJP MLA ने की यह मांग

भारत और अमेरिका का कनेक्शन
साल 2017 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई तब पहली बार दोनों देशों के बीच 2+2 वार्ता का ऐलान किया गया था. साल 2018 में पहली बार यह वार्ता हुई. दूसरी वार्ता दिसंबर 2019 में आयोजित हुई थी.अक्टूबर 2020 में दोनों देशों के बीच तीसरी बार 2+2 वार्ता हुई और अब यह चौथी बार है जब दोनों देशों के प्रतिनिधि इस वार्ता के लिए आमने-सामने हैं. मौजूदा वार्ता में भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्री व विदेश मंत्री रक्षा व सुरक्षा के मुद्दों पर अहम चर्चा करेंगे. अमेरिका के अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ भी 2+2 वार्ता कर चुका है. 

यह भी पढ़ें- देश की पहली Made In India पैसेंजर फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान, जानिए क्या है इसकी खासियत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Know What is 2+2 Dialogue going on between india and america
Short Title
What is 2+2 Dialogue: क्या होती है 2+2 वार्ता, भारत-अमेरिका के बीच सुरक्षा मुद्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2+2 Dialogue India and America
Caption

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस.जयशंकर 

Date updated
Date published
Home Title


What is 2+2 Dialogue: क्या होती है 2+2 वार्ता, भारत-अमेरिका के बीच सुरक्षा मुद्दों पर हो सकते हैं बड़े ऐलान