डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी (Atishi) अरविंद केजरीवाल सरकार के एजुकेशन मॉडल पर बुरी तरह से फंस गई हैं. आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार के एजुकेशन मॉडल को समझने के लिए केरल के अधिकारी दिल्ली दौरे पर आए थे. केरल के शिक्षामंत्री वी शिवनकुट्टी (V Sivankutty) ने आतिशी के दावे को खारिज कर दिया है.

वी शिवनकुट्टी ने कहा था कि केरल सरकार ने अधिकारी दिल्ली के स्कूलों का मॉडल समझने नहीं गए थे. यह दावा गलत है. शिक्षा विभाग ने किसी भी अधिकारी को इस प्रकरण में दिल्ली नहीं भेजा है. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी आतिशी के कथित झूठ के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं.

AAP का आरोप- दिल्ली में मंदिर ध्वस्त करना चाहता है केंद्र, BJP ने बताया अफवाह

आतिशी ने क्या किया था दावा?

आतिशी ने दिल्ली सरकार के एजुकेशन मॉडल को सराहते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'कालकाजी में हमारे एक स्कूल में केरल के अधिकारियों का स्वागत करना अद्भुत था. वे हमारे शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए समझने के इच्छुक थे. यह है अरविंद केजरीवाल सरकार का राष्ट्र निर्माण का विचार. सहयोग के माध्यम से विकास.' 

आतिशी के इस दावे को केरल के शिक्षा मंत्री ने खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'केरल के शिक्षा विभाग ने 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है. हमने 'केरल मॉडल' की स्टडी के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को हर संभव मदद दी थी. हम जानना चाहेंगे कि 'AAP' विधायक ने किन अधिकारियों' का स्वागत किया?'

आतिशी के खिलाफ एक्शन की मांग क्यों कर रही BJP?

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP)के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पूरे प्रकरण पर घेरा है. उन्होंने मनीष सिसोदिया से सफाई मांगी है कि क्या केरल के किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया था या आतिशी के खिलाफ उनके 'झूठे' दावे के लिए कार्रवाई की जाए.

मंदिर ध्वस्त होने पर राजस्थान में तकरार! VHP ने कहा- कांग्रेस की शव यात्रा निकालेगी जनता

'राजनीतिक नौटंकी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ रही हैं आतिशी'

मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं. ऐसे में उन्हें घेरते हुए प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि आतिशी राजनीतिक नौटंकी के लिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले ऐसे झूठे दावे कैसे कर सकती हैं. दिल्ली BJP के ही एक अन्य प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि केरल के शिक्षा मंत्री ने आतिशी के दावे खारिज करते हुए 'दिल्ली मॉडल' को 'बेनकाब' कर दिया है. बीजेपी ने झूठे दावे के लिए आतिशी के खिलाफ एक्शन की मांग की है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Kerala denial AAP Atishi Claim officials visit study Delhi education model BJP Seeks Action
Short Title
केजरीवाल के एजुकेशन मॉडल पर घिरीं आतिशी, BJP क्यों कर रही एक्शन की मांग?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP विधायक आतिशी (फाइल फोटो)
Caption

AAP विधायक आतिशी (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

केजरीवाल के एजुकेशन मॉडल पर घिरीं आतिशी, BJP क्यों कर रही एक्शन की मांग?