डीएनए हिंदी: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भीषण जंग की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को हमास ने 'ऑपरेशन अल अक्सा स्ट्रॉम' का ऐलान किया तो इजराइल ने जवाब में'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' लॉन्च किया है. दोनों पक्षों में चल रही जंग में जाहिर तौर पर इजराइल ही भारी पड़ने वाला है. फिलिस्तीन, जिस इजराइल को यहूदियों की जमीन मानने से इनकार करते हैं, वे फिलिस्तीन को ही देश मानने से इनकार करते हैं. आतंकी संगठन हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर इजराइल अब तबाह कर रहा है.

इजराइल के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है, 'जिन जगहों पर हमास तैनात है या हमास के आतंकी छिपे हुए हैं या जहां हमास काम कर रहा है, उसे हम मलबे में बदल देंगे. मैं गजा के निवासियों से कह रहा हूं कि जमीन छोड़ दो. हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे.' बेंजामिन नेतन्याहू के इस ऐलान के बाद जंग और भड़क सकती है.

हमास का हमला इतना अचानक था कि दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी माने जानी वाली मोसाद तक को भनक नहीं लगी कि हमास ऐसी प्लानिंग कर बैठा है. गजा पट्टी से इजराइल पर हमास ने हजारों रॉकेट दागे, हथियारबंद फलस्तीनी लड़ाके गजा पट्टी और वेस्ट बैंक के इजराइल में दाखिल हो गए. कुछ लड़ाके पैराशूट से भी उतरे. ऐसा लग रहा था कि इजराइली खुफियां एजेंसियां बुरी तरह से फेल हो गई हैं. न शिन बेत को भन लगी, न मोसाद को और न ही इजराइली सेना को. यह हमला हो गया. आइए जानते हैं इस लड़ाई में अब तक क्या कुछ हुआ है, 5 पॉइंट्स में.

इसे भी पढ़ें- Israel Terror Attack: हमास को सबक सिखाने एकजुट इजरायल, पूर्व पीएम भी सेना की वर्दी पहन उतरे जंग में  

1. इजराइल ने गजा पट्टी को बिजली, ईंधन और अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति रोक दी है. बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इजराइल एक लंबे और कठिन युद्ध पर उतरने के लिए मजबूर है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की सरकार ने गजा में हमास और सहयोगी गुटों की सैन्य और सरकारी ताकतों को खत्म करने का फैसला किया है.

2. हमास के हमले में 100 इजराइली नागरिक मारे गए हैं. 1,000 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. गजा पट्टी पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई में करीब 198 फलस्तीनी मारे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1,000 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. हमास ने 5,000 रॉकेट इजराइल पर दागे थे.

3. इजराइली डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक हमास के आतंकियों से सेना 22 जगहों पर भिड़ रही है. कुछ जगहों पर बंधक जैसे हालात हैं. लड़ाके भीतरी सीमा तक घुस आए हैं. ओफाकिम और बेरी में हमास और इजराइल के बीच अभी जंग चल रही है. इजराइली सैनिक भी बड़ी संख्या में मारे गए हैं. सेना का कहना है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. हर समुदाय से आतंकियों को खत्म किया जाएगा. 

4. हमास के लीडर मोहम्मद जाइफ ने जंग का ऐलान करते हुए कहा था कि अब बहुत हो गया है. इसके जवाब में पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू कहा है कि ये महज उकसावा नहीं बल्कि जंग है और दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इजराइल के जवाबी हमले में 198 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं. सेना आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है.

5. ऐसा पहली बार है जब इजराइली नागरिकों को हमास के आतंकी गजा पट्टी में बंधक बनाकर ले गए हैं. इजराइली सेना हमास के ठिकानों पर जवाबी हमला किया है. गजरा पट्टी में हमास के 17 ठिकानों और 4 हेडक्वार्टर पर इजराइल ने हवाई हमले किए हैं. इजराइल के अस्पतालों में हजारों लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: 'भारतीय मुसलमान हमास के साथ' कहने वाले को मुस्लिम IAS ने दिया करारा जवाब

इस जंग में कौन किसके साथ?
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह फलस्तीनी गुटों और इजराइल के बीच लड़ाई पर नजर रखे हुए है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मनी के विदेश मंत्री और यूरोपीय कमीशन की प्रेसीडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन पूरी तरह से इजराइल के साथ हैं. उन्होंने हमास के हमलों की पुरजोर निंदा की है. अमेरिका ने भी कहा है कि वह इजराइल के साथ खड़ा है. वहीं ईरान के मुखिया अयातुल्लाह अली खामेनेई ने फलीस्तीनी लड़ाकों के साथ अपनी हमदर्दी जताई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel Palestine war updates Gaza under bombardment Israel Strikes Back Benjamin netanyahu Ismail Haniyeh At H
Short Title
इजराइल और फिलिस्तीन में जंग, अब तक क्या कुछ हुआ? 5 पॉइंट्स में समझें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Palestine war.
Caption

Israel Palestine war.

Date updated
Date published
Home Title

इजराइल और हमास में जंग, अब तक क्या कुछ हुआ? 5 पॉइंट्स में समझें 
 

Word Count
727