डीएनए हिंदी: इजरायल, दुनिया का इकलौता यहूदी देश है. इसके चारो तरफ, इस्लामिक देश हैं. हमास के हमले के बाद दुनिया में यह संदेश गया है कि सारे इस्लामिक देश मिलकर इजरायल के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में सारे यहूदी, इजरायल के साथ आ गए हैं. पर ऐसा नहीं है. कुछ यहूदी, हमास के खिलाफ इजरायल के एक्शन पर भड़के हुए हैं.

वाशिंगटन में गुरुवार से ही उदारवादी यहूदियों का एक समुदाय, इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.यहूदी वॉयस फॉर पीस ने वाशिंगटन में ज्वॉइंट स्टेट कांग्रेस में धरना दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में करीब 500 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इजरायल, फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है.

'हमारे नाम पर मत लड़ो'
प्रदर्शनकारियों ने 'Not my name' लिखी हुई टी शर्ट पहनी थी. उनका कहना था कि यहूदियों के संरक्षण के नाम पर मत लड़ो. वे कांग्रेस भवन में जुट गए थे. उन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. उन्होंने कहा है कि सीज फायर हो और किसी भी ओर से गोलीबारी न हो. उनका कहना है कि इजरायल के क्रूर एक्शन में गाजा के निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. यहूदी वॉयस फॉर पीस के मुताबिक करीब 10,000 लोगों ने अमेरिकी राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- हमास के वो पांच चेहरे, जिनके खात्मे के बाद ही इजरायल बंद करेगा गाजा में लड़ाई

अमेरिकी भूमिका पर ध्यान देने की मांग
यहूदी वॉयस फॉर पीस ने कहा है कि इस जंग में अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया है. यही वजह है कि प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस में घुसकर धरना दिया है. प्रदर्शनकारियों का मकसद अमेरिका को यह संदेश देना है कि अब ये जंग बंद होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- हॉस्पिटल अटैक के लिए हमास नहीं, इस्लामिक जिहाद को क्यों गुनहगार मान रहा इजरायल?

 
प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर क्या कह रही है पुलिस?
अमेरिकी अधिकारियों और पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम तक कांग्रेस भवन से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है. कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है. प्रदर्शनकारियों पर एक्शन न होता तो वे कई दिनों तक डटे रहते. अमेरिकी यहूदी, इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो जाए. वहीं उनकी नजर में विलेन फिलिस्तीन, हमास या इस्लामिक जिहाद नहीं बल्कि इजरायल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel Hamas War Jews Are Protesting Against Israel Offensive Against Hamas
Short Title
'हमारे नाम पर मत लड़ो', इजरायल के खिलाफ अमेरिकी सड़कों पर क्यों उतरे यहूदी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेरिकी सड़कों पर इजरायल समर्थक फिलिस्तीनी.
Caption

अमेरिकी सड़कों पर इजरायल समर्थक फिलिस्तीनी.

Date updated
Date published
Home Title

'हमारे नाम पर मत लड़ो', इजरायल के खिलाफ अमेरिकी सड़कों पर क्यों उतरे यहूदी?
 

Word Count
466