डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग हर दिन भयावह होती जा रहा है. हमास के लड़ाकों ने 50 इजरायली बंधकों को मार डाला है और दोष, इजरायल पर लगाया है. हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने गुरुवार को एक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया कि अल कसम ब्रिगेड ने कहा है कि जायोनी हत्याओं और नरसंहारों के चलते गाजा पट्टी में मारे गए लोगों की संख्या लगभग 50 तक पहुंच गई है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके सैनिक और टैंक बड़ी संख्या में उत्तरी गाजा में पहुंचे हैं. इजरायल हमास के आतंकियों को बख्शेगा नहीं.

इजरायली खुफिया एजेसियों का कहना कहना है कि हमास ने 50 बंधकों को मार डाला है और इसका दोष इजराइल पर लगाया है. तेल अवीव में बंधकों के परिवारों और दोस्तों ने विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को म्यूजियम स्क्वॉयर भी लोग बड़े पैमाने में उमड़े.

प्रदर्शनकारियों ने इजरायली सरकार से अपील की है कि उन्होंने धैर्य खो दिया है और सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने मांग की है कि जितने भी बंधक हैं उन्हें छुड़ाने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स के लोगों को काम करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका की एयरस्ट्राइक, सीरिया में IRGC के ठिकानों पर बरसाए बम

इजरायल-हमास के बीच जंग में अब तक क्या हुआ?
-
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि उसने सीरिया में ईरानी और ईरान समर्थक ठिकानों पर हमला किया है. यह कार्रवाई इजरायल-हमास जंग से जुड़ी हुई नहीं है.
- इजरायल लगातार गाजा में हमास के ठिकानों को पर हमला कर रहा है. हमास का आरोप है कि इजरायल आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है. हमले में दर्जनों फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मरने वालों की संख्या की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमलों में मारे गए हजारों फिलिस्तीनियों के नाम प्रकाशित किए हैं.
- हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने चेतावनी दी है कि गाजा के खिलाफ जारी इजरायली आक्रामकता, पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगी.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गाजा पर एक इमरजेंसी बैठक शुरू की है. जॉर्डन की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव पर शुक्रवार को वोटिंग हो सकती है.

ये भी पढ़ें- चीन के पूर्व प्रधानमंत्री केकियांग की मौत, 2 मंत्रियों के गायब होने पर गंवाई थी कुर्सी

- अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में कम से कम 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में रेड जारी रखने का ऐलान किया है. इजराइल पर हमास के हमले में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel Hamas War Enters Day 21 IDF Strike bombardment Continues in Gaza Strip Key Pointers
Short Title
इजरायली बंधकों को मार रहा हमास, IDF का आरोप, पढ़ें 21वें दिन युद्ध का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel-Hamas War.
Caption

Israel-Hamas War.

Date updated
Date published
Home Title

हमास के ठिकानों को तबाह कर रही इजरायली सेना, पढ़ें 21वें दिन युद्ध का हाल
 

Word Count
456