रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चेपॉक मेंएक-दूसरे से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जिक्र यदि इन दोनों ही टीमों का हो, तो पिछले सीजन में इनकी बदौलत क्रिकेट लवर्स को एंटरटेनमेंट और रोमांच का डबल डोज मिला था. ध्यान रहे कि RCB ने अपने आखिरी लीग मुक़ाबले में CSK को 27 रनों से हराया और लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया था. सीज़न के बीच में टीम के लिए अपने खेल को बदलने के बाद 2024 में RCB की वापसी के लिए सबसे प्रभावी कारक विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन में भी अपनी अब तक की परफॉरमेंस से आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा है.
कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ़ पहले गेम में 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे, जिससे KKR ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की.
बता दें कि कोहली ने इस सीजन में भी अपनी परफॉरमेंस को पिछले सीजन जैसा रखा और केकेआर के स्पिनरों का सामना करते हुए, वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का और चौका जड़ा. माना जा रहा है कि विराट अपने पावर फुल स्ट्रोकप्ले को जारी रखेंगे और आगे आने वाले मैचों में भी ऐतिहासिक पारियां खेलेंगे.
जिक्र सीएसके के साथ होने वाले मैच का हुआ है. तो सीएसके की स्पिन-तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद विराट कोहली के लिए इसलिए भी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं, क्योंकि इन्होने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को खासी परेशानियों में डाला था.
कुछ अलग कहानी बयां कर रहा चेपॉक में कोहली का रिकॉर्ड
एमए चिदंबरम स्टेडियम की जमीन को इस सीजन की बाकी पिचों से बिल्कुल अलग माना जाता है. इसकी एक वजह यह भी है कि यहां कभी भी आईपीएल में किसी टीम ने बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया है. विषय विराट कोहली और उनकी परफॉरमेंस है. तो बताते चलें कि कोहली का चेपॉक स्टेडियम में खास रिकॉर्ड नहीं है, उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 14 पारियों में 28.14 की औसत और 108.24 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने इस मैदान पर सिर्फ़ दो परियां ऐसी खेली हैं जिनमें उन्होंने पचास से ज़्यादा रन बनाए हैं. इसलिए, उन्हें एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और स्पिन के खिलाफ़ एक और जंग जीतनी होगी.
कोहली का संघर्ष 2024 के सीज़न में खुलकर सामने आया, जब वे स्पिनरों पर अटैक करने में विफल रहे. हालांकि, उन्होंने अपनी कमज़ोरी का मुकाबला अपने प्रदर्शन में स्लॉग स्वीप को शामिल करके किया और सीज़न के दूसरे भाग में स्पिनरों का सामना किया.
गौरतलब है कि कोहली ने 2024 में अपनी पहली छह पारियों में 29 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 141.77 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने सीज़न के दूसरे भाग में उल्लेखनीय बदलाव किया, अगली नौ पारियों में 166.14 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए, जिसमें 33 चौके और 26 छक्के शामिल थे.
कोहली ने इस धमाकेदार मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्हें नूर अहमद की तैयारी के लिए नेट्स में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों का सामना करते हुए देखा गया, जिन्होंने पहले मैच में चार विकेट लिए थे.
- Log in to post comments

RCB Vs CSK: क्या चेन्नई की भूमि पर CSK के 'स्पिन आक्रमण' के लिए तैयार हैं कोहली ?