डीएनए हिंदी: भारत ही नहीं दुनिया भर में 25 की उम्र तक होम लोन लेकर अपना घर खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है. इसके पीछे लोन से जुड़े नियम और बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के साथ बड़े मानसिक बदलाव जैसी वजहें भी हैं. अब ज्यादातर युवाओं की सोच होती है कि कम उम्र में जिम्मेदारियां पूरी कर ली जाएं तारि  40 के बाद सुकून की जिंदगी जी सकें. 

लगातार कम हो रही है होम लोन लेने वालों की औसत उम्र
होम लोन समेत सभी तरह के रिटेल लोन डिस्ट्रीब्यूटर एंड्रोमेडा के को-सीईओ राउल कपूर ने इस नए ट्रेंड पर बारीकी से बात की है. उनका कहना है अब होम लोन लेने की औसत उम्र तेजी से घटी है. उन्होंने एक दशक पहले के ट्रेंड की बात करते हुए कहा कि10 साल पहले की बात करें तो उस समय अपना मकान बनवाने या खरीदने के लिए होम लोन लेने वालों की औसत उम्र 37 से 38 साल हुआ करती थी. पांच साल पहले यह उम्र घट कर 32 से 33 साल हो गई थी. अब यह ट्रेंड बदला है. इस समय होम लोन लेने वालों की औसत उम्र घट कर 22 से 23 साल हो गई है.

पढ़ें: काम की बात: यहां जानिए क्या है घर खरीदने का सही समय, Home Loan का भी उठा सकते हैं फायदा

बड़े सामाजिक बदलाव की झलक है 
इसके पीछे मानसिक और सामाजिक बदलाव भी हैं. पहले इस तरह की सोच थी कि शुरुआत में कुछ सेविंग करने और शादी-परिवार जैसी जिम्मेदारियां पूरी करनी है. उसके बाद ही लोग अपने घर के बारे में सोचते थे. अब युवाओं की सोच है कि नौकरी लगते ही वह अपना स्पेस और अलग घर खरीदना चाहते हैं. उनकी सोच है कि घर खरीदने और होम लोन चुकाने जैसी जिम्मेदारी से पहले निपट लें. 

टैक्स बचाने और निवेश के लिहाज से भी अच्छा है
रीयल स्टेट कंपनियों का कहना है कि नए और युवा खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मार्केट विश्लेषक कहते हैं कि 25 तक की उम्र में होम लोन लेने का मतलब है कि नौकरी शुरू होते ही सबसे पहले मकान की डील करना. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, इस सवाल पर राउल कपूर कहते हैं कि छोटी उम्र में मकान खरीदने के लिए माता-पिता प्रेरित कर रहे हैं. इसके पीछ ठोस वजह निवेश और होम लोन पर मिलने वाला टैक्स छूट है. साथ ही, मिडिल क्लास पैरेंट्स की सोच होती है कि EMI भरन की वजह से फिजूलखर्ची पर लगाम लगती है.

कोविड-19 ने इस सोच को और मजबूती दी सिखाया
एंड्रोमेडा के को-सीईओ का कहना है कि कोविड-19 के बाद से यह ट्रेंड और तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना महामारी में जिस तरह से नौकरी गई और लोगों को घरों में रहना पड़ा उसके बाद अपना घर समय रहते बनाने की लोगों को सीख मिली है. इसके अलावा, जिनके पास मकान नहीं था और बड़े शहरों में किराया दे रहे थे वे लौट कर अपने घर चले गए. वर्क फ्रॉम होम में किराए की बचत से एक वर्ग ने मकान की बुकिंग कराई है. अभी न सिर्फ मकानों की मांग बढ़ी है बल्कि होम लोन की भी डिमांड बढ़ी है. साथ ही, अब लोगों की प्राथमिकता ऐसी सोसाइटी में घर हैं जहां पार्क हों और बच्चों के खेलने की जगह, जिम जैसी सुविधाएं हों. 

 

पढ़ें: Home Loan: EMI को ऐसे करें कम, मिलेगा बड़ा फायदा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
home loan new trend people have started buying house at the age of twenty two know the reason
Short Title
Home Loan लेने वालों की औसत उम्र 40 पार नहीं 25 से नीचे, जानें बदलाव की वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Home Loan लेने वालों की औसत उम्र 40 पार नहीं बल्कि 25 से नीचे, जानें कैसे आया बदलाव