डीएनए हिंदी: भारतीय सेना (Indian Army) अब अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है. तीनों सेनाओं के लिए युवाओं की भर्ती 3 साल के लिए ही की जाएगी. ऐसे सैनिकों की तैनाती 3 साल की होगी. नियुक्ति पाने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सशस्त्र बलों की औसत उम्र में इस योजना के जरिए कमी आएगी और रिटारमेंट और पेंशन के तौर पर सरकार के ऊपर आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़ेगा.

अगर जवानों का ट्रेनिंग और नियुक्ति के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें स्थायी तौर पर सेना में शामिल किया जा सकता है. थल, वायु और नौसेना के अधिकारियों ने केंद्र सरकार को प्रपोजल दिया है. सरकार की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई अधिसूचना (Notification) नहीं जारी की गई है.

तिब्बती बच्चों को अपनी सेना में क्यों शामिल कर रहा है चीन, क्या है PLA की नई रणनीति?

कहां होगी जवानों की तैनाती?

सेना से 3 साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को कॉरपोरेट सेक्ट में नौकरी मिल सकेगी. जवानों को बेहद कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में भी तैनात किया जाएगा.

क्या होगा अग्निवीरों का काम?

जवान एंटी टेरर ऑपरेशन, खुफिया इनपुट और इन्फॉर्मेशन जुटाएंगे जिस पर सेना काम करेगी. सेना की इस सर्विस में आईआईटी और दूसरे तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े हुए युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे.

Indian Army.

क्यों दिया जा रहा है अग्निवीर नाम?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में पहली बार यह प्रयोग किया गया था जब रिटायर हुए सैनिकों को दोबारा सेवा का अवसर दिया गया था. इसे टूर ऑफ ड्यूटी स्कीम का नाम दिया गया था. चूकीं अग्निपथ प्रवेश योजना के जरिए इन सैनिकों की भर्ती होगी इसलिए जवानों को अग्निवीर का नाम दिया जाएगा. जवान सेना से रिटायर होने के बाद दूसरी सिविल सेवाओं में जा सकेंगे. अग्निवीरों की तैनाती 3 साल के लिए होगी. 

तीनों सेनाओं में 1 लाख से ज्यादा पद रिक्त

कोरोना महामारी के दौरान सैनिकों की भर्ती में भारी कमी देखी गई थी. अग्निपथ प्रवेश योजना के जरिए बड़ी संख्या में सैनिकों की भर्ती कराई जा सकती है. तीनों सेनाओं में 1 लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं. ऐसे में अगर इन अग्निवीरों की भर्ती हुई तो सेना को मजबूत ताकत मिल सकती है. सेना और केंद्र सरकार ने अभी तक इस विषय में कोई घोषणा नहीं की है.

और भी पढ़ें-
सेना भर्ती रुकने से नाराज युवक दौड़कर पहुंचा सीकर से दिल्ली, 50 घंटे में पूरा किया सफर
टेंशन में पाकिस्तान! LoC पर तैनात भारतीय स्नाइपर्स को मिलेंगी यह खास राइफलें

 

Url Title
Centre Plan 3-year Agnipath entry scheme youngsters defence forces all details
Short Title
क्या है Indian Army की अग्निपथ प्रवेश योजना, क्यों अग्निवीर कहे जाएंगे जवान?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय सेना (फाइल फोटो-PTI)
Caption

भारतीय सेना (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

क्या है भारतीय सेना की अग्निपथ प्रवेश योजना, क्यों अग्निवीर कहे जाएंगे जवान?