डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नियमित तौर पर अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव करता रहा है. नए शैक्षणिक सत्र के लिए किए गए बदलाव पर हंगामा भड़क गया है. देश के कुछ हिस्सों में इसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है. पाठ्यक्रमों में बदलाव से एक वर्ग खुश नहीं है. नए बदलाव को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं.

NCERT की किताबों से बोर्ड ने शाहजहां और औरंगजेब को महान बताने वाले चैप्टर को रिवाइज कर दिया है. धार्मिक चिन्हों पर जो कार्टून बनाए गए थे उन्हें हटा दिया है. फैज अहमद फैज की 2 नज्मों को हटा दिया है. शीत युद्ध के इतिहास का उसे अध्याय को हटा दिया गया है जिसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के गुट निरपेक्ष आंदोलन का जिक्र था.

CBSE के पाठ्यक्रमों और क्या हुए हैं बदलाव?

NCRT के 12वीं क्लास की इतिहास की किताब से 'थीम्स ऑफ इंडिया' हिस्ट्री के दूसरे भाग के नौवें चैप्टर से 'किंग्स एंड क्रोनिकल्स' को हटा दिया है. किताब के पेज नंबर 34 पर शाहजहां और औरंगजेब जैसे शासकों की महानता से संबंधित दृष्टांत हटाए गए हैं.

Indian Diplomacy: भारत की तरफ दोस्ती की नजर से क्यों देखते हैं दुनिया के दिग्गज देश?

11वीं NCRT के इतिहास के 'थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री' में 'एंपायर्स' सेक्शन के 'द सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स' चैप्टर को भी रिवाइज किया गया है. इसमें इस्लामिक राज्य की स्थापना, उदय, विस्तार के गौरव की कहानी को हटा दिया गया है. एंपायर्स के इस चैप्टर में सिर्फ 2 सेक्शन रखे गए हैं. पहला 'ऐन अंपायर एक्रोस थ्री कॉन्टिनेंट्स' जिसमे रोमन साम्राज्य की कहानी होगी. दूसरा नोमाडिक अंपायर्स के 13वीं और 14वीं सदी के मंगोल साम्राज्य की कहानी होगी.

ये हैं दूसरे महत्वपूर्ण बदलाव

1. 10वीं के पॉलिटिकल सांइस की किताब के चौथे चैप्टर में तब्दीली की गई है. 'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स' के चौथे अध्याय से 'जेंडर, रिलीजन एंड कास्ट' चैप्टर से 46, 48 और 49 से पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की नज़्म हटाई गई है. जानकार कह रहे हैं कि इन नज्मों को लोग गलत अर्थों में ले रहे थे.

2. 10वीं के 'फूड सिक्योरिटी' चैप्टर से 'एग्रीकल्चर पर ग्लोबलाइजेशन इफेक्ट' का हिस्सा भी पूरी तरह से हटा दिया गया है.

3. 'डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स' के चौथे चैप्टर से एक अंग्रेजी अखबार में छपने वाले कार्टून को हटा दिया गया है. इस कार्टून में सत्ता की कुर्सी और सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह लगाए गए थे. उसके कैप्शन को लेकर आपत्ति थी जिसे हटा दिया गया है. 

4. 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की किताब में कंटेंपरेरी के 2 चैप्टर हटाए गए. पहला 'द कोल्ड वॉर एरा' और दूसरा 'यूएस हेज़िमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स' जिसमे वैश्विक राजनीति में अमेरिका का नेतृत्व और दखल का जिक्र है.

Social Media पर क्या आप करा रहे हैं अपनी ही जासूसी? हैकर्स पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान

पाठ्यक्रम में किन नई बातों का किया गया है जिक्र?

1. 12वीं के इतिहास की किताब में 'थ्रू द आइस ऑफ ट्रेवलर' और 'पेजेंट्स, जमींदार और स्टेट्स' को जोड़ा गया है.

2. 12वीं के पॉलिटिकल साइंस की किताब में 'सिक्योरिटी इन कोंटेंपररी वर्ल्ड' और 'इन्वायरमेंट एंडनेचुरल रिसोर्सेस' को जोड़ा गया है. इसके साथ ही 'रीजनल एस्पेरेशन' चैप्टर को भी जोड़ा गया है.

केजरीवाल के एजुकेशन मॉडल पर घिरीं आतिशी, BJP क्यों कर रही एक्शन की मांग?

CBSE के इस फैसले पर जहां एक वर्ग खुश है वहीं दूसरा इस पर आपत्ति जता रहा है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग पक्ष में वहीं कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं. CBSE के नए बदलाव पर हंगामा बरपा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
CBSE Syllabus Controversy drops topic democracy and diversity Mughal courts poems debate row
Short Title
CBSE के नए Syllabus पर क्यों भड़का है हंगामा, क्या है विवाद की वजह?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE ने अपने पाठ्यक्रमों में किया है बदलाव.
Caption

CBSE ने अपने पाठ्यक्रमों में किया है बदलाव.

Date updated
Date published
Home Title

CBSE के नए Syllabus पर क्यों भड़का है हंगामा, क्या है विवाद की वजह?