डीएनए हिंदी: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अब सरेंडर के लिए मजबूर हो गया है. उसे खालसा गुटों का साथ नहीं मिल रहा है. खालिस्तानी नेता ने अकाल तख्त सम्मेलन बुलाया था लेकिन उसे अब समर्थन मिलता नजर नहीं आ रहा है.
अब वह समर्पण करने की तैयारी कर रहा है. अमृतपाल के सरेंडर के मद्देनजर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह राज्य के किसी भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सरेंडर कर सकता है.
अमृतपाल सिंह ने 14 अप्रैल को बैसाखी पर पंजाब के बठिंडा में 'सरबत खालसा' सभा बुलाने की अपील की थी लेकिन उसे झटका लग रहा है. अकाल तख्त के प्रमुख अब उससे दूरी बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के न होने पर कौन संभालेगा अमेठी और रायबरेली, जानें क्या बातें कर रहे कांग्रेस के लोग
क्यों अकाल तख्त ने दिया है झटका?
अमृतपाल सिंह की छवि अब पंजाब में देश विरोधी और गद्दार की बन रही है. खालिस्तानियों के साथ संपर्क की वजह से अब स्थानीय लोग उसे न तो समर्थन दे रहे हैं, न ही उसे शरण दे रहे हैं. पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, यही वजह है कि अकाल तख्त उससे दूरी बना रहा है.
क्यों पंजाब में है हाई अलर्ट?
अमृतपाल सिंह अनजान जगहों से वीडियो जारी कर दावा कर रहा है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही दुनिया के सामने आएगा. पंजाब पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं और राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पंजाब में हाई अलर्ट इसलिए है क्योंकि कहीं उसके समर्थक बड़ा हंगामा न खड़ा कर दें.
अमृतपाल सिंह के लिए बेकरार पंजाब पुलिस
अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण की अटकलें लगाई जा रही है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा है कि अगर भगोड़ा खालिस्तान समर्थक आत्मसमर्पण करना चाहता है तो करे लेकिन वे अपना काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी भाषा', सिंधिया और आजाद को नसीहत क्यों दे रहे हैं अशोक गहलोत?
पुलिस को चकमा दे रहा है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह की तलाशी के लिए होशियारपुर के डेरे तक पुलिस दस्तक दे रही है. वह हर जगह से फरार हो रहा है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और हरखोवाल, बीबी दी पंडोरी और बस्सी सहित मर्नियां और आसपास के गांवों में सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
क्या डेरे में छिपने की जगह ढूंढ रहा अमृतपाल?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई गांवों में डेरा, रिहायशी जगहों, बोरवेल के पास बने छोटे कमरों को पुलिस तलाश रही है.
अमृतपाल सिंह हफ्तों से चल रहा है फरार
अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार है. वह अलग-अलग वीडियो क्लिप्स में नजर आ रहा है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस बेचैन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल सिंह के पास 'सरेंडर' ही आखिरी रास्ता, नहीं साथ दे रहे 'अपने', कैसे मजबूर हुआ खालिस्तानी? जानिए वजह